थाना टीपी नगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर
थाना टीपीनगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 97/23 धारा 376/506 भादवि में
वांछित चल रहे एक नफर अभियुक्त उमेश पुत्र रुपराम निवासी पूर्वी रिठानी
थाना परतापुर टीपी नगर मेरठ उम्र करीब 40 वर्ष को दिनांक 03.05.2023
को दैनिक जागरण चौराहे से गिरप्तार किया गया । अभियुक्त को समय से
माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा ।
गिरफ्तार अभियुक्त नाम पता
1. उमेश पुत्र रुपराम निवासी पूर्वी रिठानी थाना परतापुर टीपी नगर मेरठ ।
आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 97/23 धारा 376/506 भादवि थाना टीपीनगर मेरठ ।
गिरफ्तार करने वाली टीम:-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री सन्तशरण सिंह टीपी नगर मेरठ ।
1.उ0नि0 श्री संजय द्विवेदी टीपी नगर मेरठ ।
2. हेका01490 राजीव कुमार टीपी नगर मेरठ ।
3. म0का0 612 दीपाली यादव टीपी नगर मेरठ ।
एक टिप्पणी भेजें