सोमवार, 1 मई 2023

मेरठ में गर्लफ्रैंड के चक्कर में दोस्त ने ही दोस्त की हत्या कर दी। नए प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के पुराने प्रेमी को दावत के बहाने बुलाकर मौत के घाट उतार दिया। सरधना थाना क्षेत्र इलाके में 29 अप्रैल को युवक नदीम का गोली लगा शव मिला था। रविवार देर रात पुलिस ने मामले में 3 लोगों को अरेस्ट किया। जिन्होंने सनसनीखेज हत्याकांड का हर राज खोल दिया।
शनिवार को सरधना में नदीम उम्र 18 साल पुत्र हनीफ निवासी नंगला रोड नई बस्ती का शव रात को मिला था। शव खून से लथपथ था। सूचना पर परिवार वाले मौके पर पहुंचे तो देखा नदीम मर चुका था। सिर में गोली लगी है ऐसा लग रहा था। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब डेडबॉडी का पोस्टमार्टम कराया तो पता चला कि नदीम को सिर में गोली मारकर हत्या की गई है।
परिजनों ने शक के आधार पर शोएब, काला उर्फ शाकिर और सुबा उर्फ कासिम तीन युवकों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर तीनों लड़कों को हिरासत में लेकर पूछताछ करी तो तीनों ने पुलिस को नदीम की हत्या का सच बताया। जिसमें नदीम की गर्लफ्रैंड ने अपने नए आशिक से नदीम की हत्या करा दी।
एक टिप्पणी भेजें