- प्रचार के अंतिम दिन कानपुर में बोले सीएम योगी - सपा काल में बनते थे कट्टे , अब डिफेंस कॉरिडोर है पहचान | सच्चाईयाँ न्यूज़

मंगलवार, 9 मई 2023

प्रचार के अंतिम दिन कानपुर में बोले सीएम योगी - सपा काल में बनते थे कट्टे , अब डिफेंस कॉरिडोर है पहचान

नगर निकाय चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सपा बसपा व कांग्रेसी पर जमकर बरसे। कहां यह वही कानपुर है जहां सपा काल में कट्टे की फैक्ट्री चलती थी कर्फ्यू लगता था, दंगे होते थे लेकिन अब कानपुर बदल चुका है।कानपुर की पहचान अब डिफेंस कॉरिडोर और उत्सव से होती है। कानपुर को इसी माह अपना एयरपोर्ट मिलने जा रहा है। जिसका उद्घाटन करने फिर आना है। इससे कानपुर की कनेक्टिविटी देश और विदेशों से होगी और इस शहर की प्रोडक्टिविटी पर भी बढ़ेगी।

मंगलवार को उस्मानपुर कॉलोनी स्थित कमर्शियल ग्राउंड में चुनावी जनसभा को संबोधित करने योगी आदित्यनाथ आए। उन्होंने कहा कि शहर के विकास के लिए ट्रिपल इंजन की सरकार जरूरी है। प्रदेश और केंद्र सरकार के सामंजस्य के बिना विकास संभव नही है। इसलिए महापौर और सभी पार्षद को विदा कर कानपुर में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाएं।
काशी की तर्ज पर पनकी धाम में भी कॉरिडोर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि काशी की तर्ज पर पनकी धाम में भी कॉरिडोर बनेगा। कानपुर की पहचान इलेक्ट्रिक बसों से है। ग्रीन फील्ड कॉरिडोर कानपुर और लखनऊ को जोड़ रहा है तो मेट्रो के साथ कानपुर अब स्मार्ट और सेफ सिटी बन रहा है। जनसभा में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना सांसद सत्यदेव पचौरी देवेंद्र सिंह भोले, सभी विधायक संगठन के पदाधिकारी संगठन के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सात नगर निगम से 90 उम्मीदवार मैदान में
यूपी नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 11 मई को 38 जिलों में होगा. वहीं 13 मई को इस चुनाव के नतीजे आ जाएंगे. इस चुनाव में हर पार्टी अपनी पूरी दम खम लगा चुकी है। इस चरण में गाजियाबाद, मेरठ, अलीगढ़, शाहजहांपुर, बरेली, कानपुर नगर और अयोध्या नगर निगम में चुनाव होना है। सात नगर निगमों में महापौर पद पर 90 उम्मीदवार मैदान में हैं। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष के पदों पर कुल 1150 उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं नगर पालिका परिषद के सदस्य के पदों पर 14313 उम्मीदवार मैदान में हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष के पदों पर 3492 प्रत्याशी हैं. वहीं नगर पंचायत सदस्य के लिए 42575 प्रत्याशी मैदान में हैं।
b
इन जिलों में होगा मतदान
दूसरे चरण में यूपी के मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर, बदायूं, शाहजहांपुर, बरेली, पीलीभीत, हाथरस, कासगंज, एटा, अलीगढ़, कानपुर में चुनाव होने हैं। इसके अलावा फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, हमीरपुर, चित्रकूट, महोबा, बांदा, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, बाराबंकी, अमेठी, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सोनभद्र, भदोही, मिर्जापुर जिलों में वोट पड़ेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...