मंगलवार, 2 मई 2023

डांग जिले के जरी गांव में मां सीता वन समिति द्वारा पहली बार सीता नवमी मनाई गई। डांग जिले के कई धार्मिक स्थल रामायण काल से जुड़े हुए हैं। और माँ-सीता का जंगल डांग जिले के पूर्वी भाग में ज़री गाँव में स्थित है। लोक कथाओं के अनुसार, रामायण काल में माँ-सीता यहाँ रहती थीं।
सीताजी का एक छोटा मंदिर भी है। यहां जंगल में इस बार सीतानवमी कार्यक्रम का आयोजन आसपास के गांवों और माँ-सीता वन्ना समिति के श्रद्धालुओं ने किया। इस कार्यक्रम में डांग जिले की कथावाचक यशोदा दीदी, धर्म जागरण के अध्यक्ष भाईकुभाई पवार, भारतीय जन सेवा संस्थान के नेता अश्विनभाई चिखल्या एवं स्थानीय युवा नेता सेलेशभाई चौधरी एवं इतारामभाई बहिराम उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें