बुधवार, 3 मई 2023

मेरठ के टीपीनगर थाना क्षेत्र में स्थित गणपति एंक्लेव निवासी एक व्यापारी के मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर लाखों रुपए के जेवरात सहित नकदी लेकर फरार हो गए। व्यापारी परिवार के साथ घर के ताले लगाकर कीर्तन में शामिल होने के लिए गया हुआ था। घटना को अंजाम देने के दौरान त्योहार पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। सूचना पाकर घटनास्थल पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर चोरों की तलाश शुरू कर दी।
टीपीनगर थाना क्षेत्र में स्थित गणपति एनक्लेव निवासी अंकुर गुप्ता व्यापारी हैं। 3 दिन से मलियाना पुल के निकट मंदिर में भजन कीर्तन चल रहा है। अंकुर गुप्ता परिवार के साथ मकान पर ताला लगाकर भजन कीर्तन में चले गए थे। परिवार के जाने के थोड़ी देर बाद ही दो नकाबपोश बदमाश कार से आए और घर के ताले तोड़कर व्यापारी के घर में घुस गए।
इस दौरान चोरों ने घर में रखें करीब 11 लाख रुपए कीमत के जेवरात सहित 80 हजार रुपए की नकदी चोर लेकर फरार हो गए। घटना को अंजाम देने के बाद चोर मौके से फरार हो गए। वहीं जाते समय आरोपी आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। पड़ोसियों द्वारा मामले की जानकारी मिलने पर व्यापारी परिवार के साथ घर पहुंचकर घटना की सूचना पुलिस को दी।
एक टिप्पणी भेजें