बुधवार, 3 मई 2023

मेरठ में नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है। प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार कर रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारियों ने भी तैयारियां कर ली है।नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रशासनिक अधिकारी मतदान कराने की तैयारी में जुटे हैं। निर्वाचन अधिकारी ने अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।
जिसमें मतदान स्थल के शौचालय, पेयजल व लाइट समेत अन्य व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए।बैठक में सीडीओ शशांक चौधरी, जॉइंट मजिस्ट्रेट जागृति अवस्थी, अपर जिलाधिकारी नगर अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त पंकज वर्मा, समस्त एसडीएम सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें