बुधवार, 3 मई 2023

मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में एक युवती को युवक ने शादी का झांसा देकर एक साल तक दुष्कर्म करता रहा। पीड़िता ने आरोपी युवक से शादी करने के लिए बोली, तो आरोपी युवक फरार हो गया।इस दौरान पीड़िता लिसाड़ी गेट थाने पहुंचकर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक के पिता को हिरासत में ले लिया। पीड़िता आरोपी से शादी की जिद पर अड़ी हुई है। आरोपी द्वारा शादी न करने पर जान देने की बात कर रही है।
लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र एक कॉलोनी निवासी युवती का आरोप है कि एक साल पूर्व लक्खीपुरा गली नंबर 21 के रहने वाले आरोपी युवक एक शादी समारोह में मुलाकात हुई थी। इसी दौरान आरोपी युवक ने युवती को दोस्ती का ऑफर कर दिया। दोनों में दोस्ती होने के कुछ दिन बाद ही आरोपी ने पीड़िता से शादी करने की बात कही।
एक टिप्पणी भेजें