बुधवार, 3 मई 2023


वेस्ट यूपी के 4 जिलों में बैक टू बैक जनसभाएं:नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए सीएम योगी धुंआधार दौरे पर
उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए सीएम योगी धुंआधार दौरे कर रहे हैं। 5 मई को सीएम वेस्ट यूपी के 4 जिलों में बैक टू बैक जनसभाएं कर मतदाताओं को साधेंगे। सहारनपुर, शामली, मुरादाबाद में योगी की सभाएं हो चुकी हैं। 5 मई को सीएम 4 जिलों में आकर भगवा रंग को और गाढ़ा करेंगे।
मेरठ में भाजपा मेयर प्रत्याशी हरिकांत अहलूवालिया की जीत के लिए सीएम योगी मेरठ आएंगे। यहां जिमखाना मैदान में सीएम की जनसभा होगी। कार्यकर्ता सीएम की जनसभा की तैयारी में जुट गए हैं। मेरठ की जनसभा के बाद सीएम गाजियाबाद, बुलंदशहर और हापुड़ जाएंगे। मेरठ में होने वाली सभा में 10हजार लोगों को बुलाने का लक्ष्य भाजपाईयों ने तय किया है।
सभा में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी सहित अन्य नेता भी शामिल होंगे। वहीं दोनों डिप्टी सीएम भी जनसभा में आ सकते हैं।नगर निकाय में यूपी में मेयर की 17 सीटों में से मेरठ सबसे अहम है। उसका बड़ा कारण मेरठ वेस्ट यूपी में भाजपा और संघ दोनों का बड़ा केंद्र है। पश्चिम का क्षेत्रीय कार्यालय भी मेरठ ही है। पिछले चुनाव में केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार होते हुए भी मेरठ सीट भाजपा के हाथों से फिसल गई थी। जबकि उससे पहले हरिकांत अहलूवालिया ही भाजपा के टिकट पर मेरठ के मेयर बने थे। सारे समीकरण ठीक होने के बाद भी भाजपा प्रत्याशी कांता कर्दम चुनाव हार गईं, सीट बसपा को चली गई थी। इस बार मेरठ में पार्टी का विशेष फोकस है।
एक टिप्पणी भेजें