- ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत | दैनिक सच्चाईयाँ

शुक्रवार, 12 मई 2023

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत

 मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के भुल्लनपुर जीटी रोड के निकट गुरुवार देर रात में ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई।

लोहता थाना क्षेत्र के छितौनी गांव निवासी विकास राजभर (20) बाइक से चचेरे भाइयों रंजीत राजभर और आदित्य के साथ भुल्लनपुर में ननिहाल में गये थे।

ननिहाल में शादी समारोह से लौट रहे थे। भुल्लनपुर जीटी रोड पर प्रयागराज की तरफ से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। विकास राजभर का सिर फट गया। मौके से ट्रक लेकर चालक भाग गया। पुलिस ने घायल को बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अन्य दोनों युवकों को भी चोटें आई हैं। उधर घर पर विकास के भाई रामबाबू, बहन शिवानी, मां आरती व पिता ओमप्रकाश घटना के बाद बदहवास से हो गए थे।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search