- मेरठ में महिला की लाश मिलने से मचा हड़कंप , चाकू से गला रेत कर हत्या , पुलिस जांच में जुटी | दैनिक सच्चाईयाँ

सोमवार, 22 मई 2023

मेरठ में महिला की लाश मिलने से मचा हड़कंप , चाकू से गला रेत कर हत्या , पुलिस जांच में जुटी

यूपी के मेरठ जिले के थाना हस्तिनापुर इलाके में एक महिला मृत पाई गई है। महिला पर चाकू से उसके गले पर वार किए गए थे। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। मृतका की पहचान गाजियाबाद के सर्वोदय नगर निवासी मीनू के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार, रविवार को एक हत्या के संबंध में एक कॉल प्राप्त हुई, जिसके बाद पुलिस की एक टीम हस्तिनापुर इलाके के मध्यगंग नहर के किनारे घटनास्थल पर पहुंची। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) कमलेश बहादुर ने कहा कि एक 32 वर्षीय महिला का शव बरामद किया गया, जिसका गला किसी धारदार हथियार से कटा हुआ था। मौके पर महिला के शव के पास से एक आधार कार्ड और मोबाइल फोन बरामद किया गया। एएसपी ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में शवगृह में रखवा दिया गया है। अपराध टीम और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। फिलहाल जांच जारी है। भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। अधिकारी ने कहा कि आरोपी की पहचान करने और उसे पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। पुलिस टीमें सुराग के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही हैं। अधिकारी ने कहा, जांच जारी है और मामले को सुलझाने के प्रयास जारी हैं।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search