सोमवार, 8 मई 2023

सरधना नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए दर्जनभर प्रत्याशी मैदान में हैं। बीते दो सप्ताह में इन प्रत्याशियों ने अपने पक्ष में दम लगाकर प्रचार किया है। जैसे-जैसे मतदान नजदीक आ रहा है तो सरधना का चुनाव खुलता नजर आने लगा है। ताजा सर्वे में सामने आ रहा है कि बसपा प्रत्याशी सुमन बांके पंवार और बंटी सभासद की मां तनवीर आरिफ के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है।
मजबूत चुनाव लड़ रही हज्जन शीबा और पूर्व चेयरपर्सन सबीला अंसारी भी पांसा पलट सकती हैं। ये तय माना जा रहा है कि सरधना को मिलने वाला अगला चेयरपर्सन इन्ही चार प्रत्याशियों में से एक होना है। ऊंट किस करवट बैठे ये तो आने वाला वक्त ही तय करेगा। लेकिन सरधना में जगह-जगह इन दोनों के चर्चे हैं.
एक टिप्पणी भेजें