- नई नवेली दुल्हन ने की आत्महत्या , जिस आइने के सामने श्रृंगार करती थी , उसी पर लिपस्टिक से लिखा सुसाइड नोट | दैनिक सच्चाईयाँ

शुक्रवार, 19 मई 2023

नई नवेली दुल्हन ने की आत्महत्या , जिस आइने के सामने श्रृंगार करती थी , उसी पर लिपस्टिक से लिखा सुसाइड नोट

बिहार से सामने आए एक खौफनाक मामले में एक नई नवेली दुल्हन ने फांसी से झूलकर आत्महत्या कर डाली। वारदात पर जब पुलिस पहुंची, तो उनके भी होश उड़ गए। युवती ने सुसाइड करने से पहले आईने पर लिपस्टिक से पहले एक नोट लिखा।

इस नोट पर लिखा था कि 'पापा हो सके तो हमको माफ कर देना हम आपकी अच्छी बेटी थी पापा... पापा I AM SORRY'

दरअसल, काजल नाम की इस युवती की शादी अगरपुर के विक्की से चंद पांच महीने पहले ही हुई थी। मृतका की मां के अनुसार काजल का पति बेरोजगार था और इसी वजह से वो काफी परेशान रहा करती थी। हालांकि, उसने कभी खुलकर इस बारे में बात नहीं की।

हैरानी की बात है कि पूरी वारदात के बाद ससुराल वाले भाग निकले। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और परिजनों के बयान दर्ज कर रही है। इस मामले से सभी लोग दहशत में हैं। वहीं, युवती के मां-बाप का तो रो-रोकर बुरा हाल हो रखा है।

इससे पहले भी ठीक ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जिसमें एक नई नवेली दुल्हन की लाश पंखे से लटकती हुई मिली थी। युवती की शादी दो महीने पहले ही हुई थी। अमरीका देवी नाम की महिला ने राजा साह से लव मैरिज की थी। परिवार में कोई कलेश ना होने की खबर थी। फिर अचानक नई नवेली दुल्हन का यूं आत्महत्या करना सबको झकझोर गया था।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search