पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने वीडियो ट्वीट कर कहा, 'पाकिस्तान रेंजर्स ने पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान का अपहरण कर लिया।'
मंगलवार, 9 मई 2023

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान गिरफ्तार
रेंजर्स ने पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान को गिरफ्तार किया।
इमरान खान के वकील ने पुष्टि की है कि पूर्व प्रधानमंत्री को रेंजर्स ने अदालत परिसर से हिरासत में लिया था।
इमरान खान पेशी के लिए इस्लामाबाद हाई कोर्ट आए, जहां से रेंजर्स ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
पीटीआई नेता फवाद चौधरी ने दावा किया है कि इस्लामाबाद हाई कोर्ट पर रेंजर्स का कब्जा है, वकीलों को प्रताड़ित किया जा रहा है, इमरान खान की कार को घेर लिया गया है.
एक टिप्पणी भेजें