- थाना जानी पुलिस द्वारा चोरी करने वाला अभियुक्त चोरी के माल सहित गिरफ्तार | दैनिक सच्चाईयाँ

रविवार, 14 मई 2023

थाना जानी पुलिस द्वारा चोरी करने वाला अभियुक्त चोरी के माल सहित गिरफ्तार

थाना जानी क्षेत्र के ग्राम जानी खुर्द निवासी श्री

सुरेशचन्द शर्मा पुत्र श्री मोहर सिंह निवासी ग्राम जानी खुर्द, थाना जानी,

जनपद मेरठ के मकान में एक व्यक्ति फिरोज पुत्र महबूब अली निवासी म.सं0

160 सुन्दर पुट्ठा रिठानी मेरठ थाना परतापुर, जनपद मेरठ, किराये पर रह रहा

था, जिसने दिनाँक 14/15-05-2023 की रात्रि में मकान मालिक के कमरे का

दरवाजा तोडकर अलमारी के अन्दर से मकान मालिक की घडी तथा कमरे से

सिलेन्डर चोरी कर लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा अपराधियो की

धरपकड हेतु चलाये गये अभियान व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी

सरधना के निर्देशन में तथा थानाध्यक्ष जानी के नेतृत्व में आज दिनांक

14.05.2023 को अभियुक्त फिरोज पुत्र महबूब अली निवासी म.सं0 160

सुन्दर पुट्ठा रिठानी मेरठ थाना परतापुर, जनपद मेरठ को मय चोरी के माल के

साथ वादी की सहायता से पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के

विरूद्ध मु0अ0सं0-150/23 धारा 457/380/411 भादवि पंजीकृत कर

अभियुक्त को मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-

1. फिरोज पुत्र महबूब अली निवासी म.सं0 160 सुन्दर पुट्ठा रिठानी मेरठ

थाना परतापुर, जनपद मेरठ।

बरामदगी-

1. चोरी की हुई एक हाथ घडी तथा चोरी किया हुआ एक छोटा गैस सिलेन्डर


गिरफ्तार करने वाली टीम-

1- उ0नि0 मौ0 जाहिद

2- है0का01284 अवनीश कुमार

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search