- UP:युवती से सामूहिक दुष्कर्म , घर पहुंचाने के नाम पोर बैठा लिया था वाहन में | दैनिक सच्चाईयाँ

रविवार, 14 मई 2023

UP:युवती से सामूहिक दुष्कर्म , घर पहुंचाने के नाम पोर बैठा लिया था वाहन में

प्रयागराज से युवती को उसके घर अमेठी पहुंचाने जा रहे सराफ समेत तीन लोगों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। नगर कोतवाली के सोनावां में पीड़ित युवती को फेंककर आरोपी भाग निकले। जानकारी के बाद पुलिस ने रात में ही पीड़िता का मेडिकल कराया।

नगर कोतवाली के सोनावां में शुक्रवार की आधी रात एक युवती बेहोशी की हालत में मिली। जानकारी के बाद कोतवाली पुलिस महिला आरक्षी के साथ युवती को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंची। पूछताछ के दौरान युवती ने बताया कि उसके साथ प्रयागराज के एक सराफ समेत तीन लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया है। वह अमेठी की रहने वाली है और आरोपी सराफ को पहले से जानती है। शुक्रवार को वह किसी काम से प्रयागराज गई थी। वहां एक सराफ समेत तीन लोग उसे चार पहिया वाहन से घर तक पहुंचाने की बात कहकर निकले और रास्ते में सामूहिक दुष्कर्म किया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी।

सामूहिक दुष्कर्म की खबर मिलते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और मामले की जानकारी अधिकारियों को दी। शनिवार को जेठवारा थानाध्यक्ष ने पीड़िता से पूछताछ कर उसका बयान दर्ज किया। नगर कोतवाल ने बताया कि युवती प्रयागराज ने सराफ समेत तीन लोगों पर आरोप लगाया है। उसके साथ घटना प्रयागराज में हुई है इसलिए मुकदमा वहीं दर्ज होगा। युवती संग आरोपियों के मोबाइल का लोकेशन व टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहनों की जांच कराई जा रही है।

मेडिकल कराने के लिए घंटे भर चक्कर काटती रही पुलिस

सामूहिक दुष्कर्म की शिकार युवती को लेकर पुलिस पहले मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी पहुंची। मामला जानने के बाद चिकित्सक ने उसे महिला विंग भेजा। वहां से फिर उसे वापस मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी भेजा गया। करीब एक घंटे तक पुलिसकर्मी पीड़िता को लेकर यहां से वहां चक्कर लगाते रहे तब जाकर उसका मेडिकल हो सका।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search