सोमवार, 1 मई 2023

जिला गाज़ियाबाद मे एक मई को खोडा नगर पालिका चुनाव मे प्रतिभाग कर रहे दो पक्षो के मध्य विवाद की सूचना थाना खोडा पुलिस को प्राप्त हुई पुलिस द्वारा मौके पर जाकर जांच की गई तो यह संज्ञान मे आया कि खोडा नगर पालिका चुनाव मे प्रतिभाग कर रहे
एक प्रत्याशी की गाडी उनके ड्राइवर के साथ लोधी चौक क्षेत्र मे खडी थी वहीं पर दूसरे प्रत्याशी का मकान होने के कारण दोनो पक्ष आमने सामने हो गये जिसमे पोस्टर को लेकर इनके मध्य कहासुनी हुई दोनो पक्षो से तहरीर प्राप्त कर ली गयी
देखिए वीडियो
एक टिप्पणी भेजें