मंगलवार, 2 मई 2023


डांग आहवा सापुतारा चार रस्ता के पास यातायात बाधित करने वाले बैरिकेड को हटाने के लिए एक जागरूक नागरिक ने याचिका दायर की
प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग डांग के जिला मुख्यालय आहवा में पटेलपाड़ा सर्कल से निकलता है, जिसके बगल में सरकारी भूमि पर अवैध फुटपाथ है, जिससे उस स्थान पर लगातार वाहनों का जाम लग रहा है। हम सभी ने उनसे समय-समय पर दबाव हटाने का अनुरोध भी किया। लेकिन वे हमें धमकी दे रहे हैं और जो कर सकते हो वो करलो आप ऐसा जवाब दे रहे हैं। हमने कलेक्टर से शिकायत भी की है। लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। क्या ऐसे जमीन हड़पने वालों को कानून का कोई डर नहीं है ?
क्या सरकार कोई कार्रवाई करेगी ? पटेलपाड़ा सर्कल के पास एक प्राथमिक विद्यालय भी है। स्कूल जाने वाले बच्चों को प्रतिदिन अपनी जान जोखिम में डालकर स्कूल जाना पड़ता है। यदि इस तरह के अवैध फुटपाथ निर्माण की गाड़ी को कोई गंभीर नुकसान या क्षति होती है, तो हम आपसे अनुरोध करते हैं क्या आप जमीन हड़पने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे और ऐसे जमीन कब्जाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कौन करेगा जो ग्रामीणों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें