बुधवार, 10 मई 2023

डांग जिले के वघई तालुका मे नदगचोंड पंचायत के दरापाड़ा गांव से मुख्य सड़क को छूती हुई वाघदेव तक की सड़क हमारे गांव मे रहने वाले रमेशभाई भोये ने बताया कि। यह सड़क दो किलोमीटर लंबी सड़क है। जो 20 साल पहले बनी थी। तब से लेकर आज तक इस सड़क की न तो मरम्मत हुई और न ही किसी राजनीतिक दल के नेता ने इस महत्वपूर्ण सड़क का निरीक्षण किया। हम तस्वीरों में देख रहे हैं कि इस सड़क पर सिर्फ पत्थर और गड्ढे ही नजर आ रहे हैं।
यह सड़क गांव के लोगों की जीवन रेखा है। ऐसा दरापाड़ा गांव के लोगों का कहना है की। हमारे गांव के सरपंच होने के नाते हम सड़क की समस्या के बारे में बात नहीं सकते अगर सरपंच को पता चल गया तो हमें मिलने वाले लाभोंको बंद कर दिया जाएगा। और कोयी लाभ नहीं मिल पाएगा। गांवों में लाखों रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों को जब सरकार स्वीकृति देती है तो सरकार लगातार लोगों के हित के लिए प्रयासरत रहती है। बरसात के दौरान के सड़क की। स्थिति और भी खराब हो जाती है। शासन-प्रशासन की अनदेखी का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
मिले सूत्रों की जानकारी के लोगोका कहना हे की यह सड़क से गांव के सरपंच का रोज ही वघई आना जाना होता है। और गांव के सरपंच को यही विकास दिख रहा है। गांव के लोगोका कहना हे की हम शिकायत करेंगे तो हमें मिलने वाले लाभों को सरपंच द्वारा उन लाभोंको बंद कर दिया जाएगा। और इस भींच एक जागरूक नागरिक रमेशभाई भोयेने आवाज उठायी। और सड़क की हालत से लोगोको कितनी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। उसके बारेमें भी बताया। गांव की हालत को लेकर कई बार शासन से लेकर उच्चाधिकारियों से लिखित शिकायत भी की गई, लेकिन सड़क अब तक नहीं बनी । ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों से सड़क बनवाए जाने की मांग की।
एक टिप्पणी भेजें