- सेना में लेफ्टिनेंट बन किया क्षेत्र का नाम रोशन,शिवम राणा के गांव पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत,माता पिता तथा गुरुजनों को दिया सफलता का श्रेय | सच्चाईयाँ न्यूज़

गुरुवार, 4 मई 2023

सेना में लेफ्टिनेंट बन किया क्षेत्र का नाम रोशन,शिवम राणा के गांव पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत,माता पिता तथा गुरुजनों को दिया सफलता का श्रेय

फोटो समाचार 
ओमप्रकाश जैन
नागल। भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर नियुक्त हुए शिवम राणा के ट्रेनिंग पूरी कर गांव पहुंचने पर खजूरवाला में ग्रामीणों ने शिवम राणा को फूल मालाओं से लादकर भव्य स्वागत किया। गागलहेड़ी मार्ग स्थित खजूरवाला गांव में नीरज उर्फ पिंकी राणा के यहां जन्मे शिवम राणा ने नागल व सहारनपुर में शिक्षा लेते हुए दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया जहां वह एक साल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष भी रहे। बीएससी पास करने के उपरांत उन्होंने सीडीएस की परीक्षा दी, मगर साक्षात्कार में वह 8 बार असफल रहे। इस दौरान उन्होंने दिल्ली पुलिस में उप निरीक्षक की नौकरी भी की लेकिन भारतीय सेना में शामिल होने का अपना अभियान जारी रखा। उनका जज्बा एवं हिम्मत 9‌ वीं बार सफल हो गई और वे थल सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर पहुंच गए। लेफ्टिनेंट के पद पर उनकी नियुक्ति होते ही गांव में हर्ष व्याप्त हो गया। बृहस्पतिवार को जब शिवम अपने गांव आए तो पूरे गांव के लोग उनके स्वागत सत्कार को पलके बिछाए बैठे थे। अपने आवास पर पहुंचते ही 25 वर्षीय शिवम राणा का गांव के लोगों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। परिवार की महिलाओं ने आरती उतारते हुए शिवम राणा के और ऊंचाइयों पर पहुंचने की कामना की। इस दौरान शिवम राणा ने पत्रकारों से कहा कि बार-बार असफल होने के बावजूद उसके माता-पिता उसका साहस बढ़ाते रहें। जिनकी बदौलत उसने यह मुकाम हासिल कर लिया। शिवम राणा का स्वागत करने पहुंचे भारतीय किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरन सिंह ने कहा कि हमारे समाज के इस युवक ने जो मुकाम अपनी मेहनत के बल पर हासिल किया है वह हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। ‌शिवम राणा के पिता व भारतीय किसान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज उर्फ पिंकी राणा ने कहा कि बेटे की सफलता को वह शब्दों में बयां नहीं कर सकते। इस अवसर पर मुख्य रूप से अनु मलिक, दीप मलिक, ठाकुर विक्रम सिंह, लोकेश राणा, कान सिंह राणा, मीलू राणा, जसवीर सिंह, डा जहीर, फिरोज, राजवीर सिंह प्रधान आदि भारी संख्या में लोगों ने शिवम राणा को बधाई दी।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search