गुरुवार, 18 मई 2023
हमीरपुर, 18 मई (हि.स.)। राठ कोतवाली क्षेत्र के सैदपुर गांव में ग्रेजुएशन के छात्र ने गुरुवार को मानसिक तनाव के चलते अपने मकान के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की जानकारी लगते ही मृतक छात्र के परिवार में कोहराम मच गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा मृतक युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
राठ कोतवाली क्षेत्र के सैदपुर गांव का निवासी 20 वर्षीय युवक हर्षित पुत्र शिवनारायण ग्रेजुएशन का छात्र था। हर्षित ने मानसिक तनाव के चलते अपने मकान के कमरे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मृतक छात्र के परिजनों ने बताया कि हर्षित ग्रेजुएशन का छात्र था। बीते कुछ दिनों से अपने माता-पिता के बीच होने वाले झगड़ों से परेशान रहने लगा था।
बताया कि अपने माता-पिता के बीच होने वाली कलह से परेशान होकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक छात्र के पिता शिवनारायण राठ कस्बे की भारत गैस एजेंसी में बतौर कर्मचारी पद पर कार्यरत हैं।
राठ कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर भरत कुमार ने बताया कि मृतक युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें