- मेरठ:मैरिज एनिवर्सरी समारोह के दौरान मंडप से गायब हुआ रूपयों से भरा बैग | दैनिक सच्चाईयाँ

गुरुवार, 11 मई 2023

मेरठ:मैरिज एनिवर्सरी समारोह के दौरान मंडप से गायब हुआ रूपयों से भरा बैग

 मेरठ में दिल्ली रोड पर रजवाड़ा फार्म हाउस में बुधवार रात 10 बजे रिटायर बैंक मैनेजर एवं आरएसएस के नगर संघचालक सतीश गुप्ता का मैरिज एनिवर्सरी प्रोग्राम में रुपए से भरा बैग किसी ने उड़ा दिया। सतीश गुप्ता ने इस दौरान फार्म हाउस मैनेजर पर अभद्रता का आरोप भी लगाया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

देवलोक काॅलोनी निवासी सतीश गुप्ता और उनकी पत्नी अरुणा गुप्ता की 40वीं मैरिज एनिवर्सरी थी। रजवाड़ा फार्म हाउस में समारोह हो रहा था। समारोह में सतीश के दो बेटे नमन और नितेश गुरुग्राम में एक कंपनी में साफ्टवेयर इंजीनियर दोनों आए थे। कार्यक्रम में आरएसएस के कई पदाधिकारियों के साथ भाजपा नेता भी शामिल थे। सतीश गुप्ता स्टेज पर पत्नी के साथ पंडाल में लगे स्वागत कक्ष में आकर खड़े हो गए। रूपए का बैग सोफे पर रख दिया। सतीश ने बताया कि बैग में साढ़े तीन लाख रूपए थे। तभी किसी ने चुपचाप नोटों का बैग पार कर दिया। घटना के बाद समारोह में शामिल परिवार के लोगों और अन्य रिश्तेदारों ने हंगामा किया।

मैनेजर ने कहा कि कई साल से मंडप चला रहे हैं, ऐसी वारदात पहली बार हुई है। सतीश के मुताबिक कैमरे दिखवाने के लिए कहा गया तो बुधवार सुबह चार बजे तक की वीडियो रिकार्डिंग होने की बात कही गई। उन्होंने आरोप लगाया कि यहां के सीसीटीवी कैमरे खराब हैं। जांच में सहयोग नहीं किया गया। पुलिस भी बहुत देरी से पहुंची।सीओ शुचिता सिंह का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मंडप के आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी दिखवाए जा रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search