- इस गांव के लोग नहीं पहनते हैं कपड़े , सुविधा इतनी कि शहर भी हो जाए फेल | दैनिक सच्चाईयाँ

रविवार, 14 मई 2023

इस गांव के लोग नहीं पहनते हैं कपड़े , सुविधा इतनी कि शहर भी हो जाए फेल

इस धरती पर कई ऐसे रहस्यमयी रहस्य हैं, जिनके बारे में शायद ही हम जानते होंगे. ऐसी रहस्यमयी बातों से जब पर्दा उठता है तो हम एक पल के लिए हैरान रह जाते हैं. आज भी कई ऐसे राज हैं, जो अब तक खुल नहीं पाए हैं.हम ऐसे ही एक रहस्यमयी गांव की बात करेंगे, जिसे 1929 में खोजा गया था. इस गांव के बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे. आपको बता दें कि इस गांव में कोई भी कपड़े नहीं पहनता है. यहां सभी त मर्द बिना कपड़ों के रहते हैं.

आखिर यह गांव कहां है?
यह गांव ब्रिटेन में है, इसका नाम स्पीलप्लैटे (spielplatte village) गांव है. इस गांव के मूल निवासी बिना कपड़ों के रहते हैं. अगर गांव के क्षेत्रफल की बात करें तो यह गांव 12 एकड़ में फैला हुआ है. यह गांव पूरी तरह से जंगल के बीच में है, लोग यहां प्राचीन काल की तरह रहते हैं. ये पूरा इलाका हाई-फाई है यानी ये बेहद पॉश इलाका है. यहां के लोगों को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि हमने कपड़े पहने हैं या नहीं. यहां रहने वाले लोग अपने मन के अनुसार जीते हैं. शहर में मिलने वाली हर सुविधा इस गांव में है.

कुछ लोगों ने किया था विरोध
आपने सुना होगा कि दुनिया भर में कई ऐसे समुद्री बीच हैं, जहां लोग कपड़े नहीं पहनते, लेकिन यह दुनिया का इकलौता ऐसा गांव है, जहां लोग कपड़े पहनने में कोई दिलचस्पी नहीं लेते. हालांकि आपको बता दें कि यहां रहने वाले लोग जब बाहर जाते हैं तो अच्छे कपड़े पहन कर निकलते हैं. इस गांव के बारे में कई फिल्म निर्देशकों पत्रकारों ने रिपोर्ट तैयार की है. कहा जाता है कि कुछ रूढ़िवादी लोगों ने इसका विरोध किया था लेकिन बाद में विरोध खत्म हो गया यहां के लोग आज भी अपने तरीके से रहते हैं.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search