सोमवार, 1 मई 2023


मेरठ:छेड़छाड़ का विरोध करने पर ग्राम प्रधान व उसके समर्थकों ने सपेरों की पीटा,सपेरों का आरोप,ग्राम प्रधान के दबाव के चलते पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किय
मेरठ के समसपुर गांव में छेड़छाड़ का विरोध करने पर ग्राम प्रधान व उसके समर्थकों ने सपेरों की पिटाई कर दी। ग्राम प्रधान के दबाव के चलते पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। इसी बात से नाराज होकर सोमवार को सपेरे समाज ने एसएसपी ऑफिस का घेराव किया और निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है। शिकायत सुन रहे अधिकारी ने उन्हें आश्वासन दिया है।
सपेरे समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार के अनुसार, परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के समसपुर गांव में उनके समाज के लोग रहते हैं। गांव में रहने वाले शिवम व पप्पन नाम के युवक सपेरे समाज की युवतियों के साथ छेड़छाड़ करते हैं। कई बार उन्हें समझाने की कोशिश भी की गई। लेकिन उन्होंने छेड़छाड़ करनी बंद नहीं की।
4 दिन पहले एक युवती बाजार जा रही थी। तभी आरोपियों ने छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी। युवती ने घर पहुंचकर परिवार को घटना की जानकारी दी। इसके बाद सपेरे समाज के कुछ लोग ग्राम प्रधान के घर पहुंचे। आरोप है कि ग्राम प्रधान ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर सपेरों की बस्ती में तोड़फोड़ और उनके साथ मारपीट की। इसी तरह से सपेरों ने जान बचाई और पुलिस को सूचना दी।सपेरे समाज का कहना है कि उन्होंने संबंधित थाना प्रभारी को तहरीर दी थी।
लेकिन पुलिस की लापरवाही के चलते कार्रवाई नहीं की गई। जिस वजह से आरोपी पक्ष लगातार समझौते का दबाव बना रहा है। यदि सपेरे समाज की तहरीर पर मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो उन्हें बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा। जिसकी जिम्मेदार पुलिस होगी।
एक टिप्पणी भेजें