सोमवार, 1 मई 2023

मेरठ लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र निवासी एक महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया। महिला जब आरोपी के खिलाफ थाने में थाने में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इससे आहत होकर महिला मेरठ एसएसपी के पास पहुंची।
महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसने पड़ोस के एक युवक को कुछ रुपये उधार दिए थे। वह जब यही रुपये वापस लेने गई, तो युवक ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। मामले में महिला ने पड़ोसी सलीम उर्फ लंबू को आरोपित किया है।
पीड़ित महिला ने बताया कि वह कई दिनों से सलीम से अपने रुपये मांग रही थी। आरोपी ने पीड़िता को पैसे देने के लिए अपने घर पर बुलाया था। सोमवार को महिला उसके घर पैसे लेने गई थी। इस दौरान सलीम ने उसके साथ छेड़छाड़ की और दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने थाना पुलिस को आरोपी के खिलाफ जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
एक टिप्पणी भेजें