- कैब चालक की गला रेतकर हत्या | दैनिक सच्चाईयाँ

मंगलवार, 23 मई 2023

कैब चालक की गला रेतकर हत्या

 नई दिल्ली, 23 मई (हि.स.)। उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद थाना क्षेत्र के यमुना विहार रोड पर कैब ड्राइवर की गला रेत कर हत्या कर दी गई। ड्राइवर का खून से लथपथ शव उसकी कैब से मंगलवार सुबह बरामद हुआ है।सूचना मिलते ही जाफराबाद थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, एफएसएल टीम को भी बुलाया गया।

शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि चालक की हत्या लूटपाट के इरादे से की गई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गुरु तेग बहादुर अस्पताल भेज दिया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। पुलिस की टीम आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है।

कैब चालक की पहचान 35 वर्षीय अर्जुन के रूप में हुई है, जो यूपी के बड़ौत का रहने वाला था। वह शादीशुदा था और उसके तीन बच्चे हैं। अर्जुन नोएडा की एक ट्रैवल कंपनी में कैब चालक था। ये कंपनी ओला और उबर को कैब उपलब्ध करवाती है। अर्जुन के बहनोई धीरज ने बताया कि मंगलवार सुबह उन्हें जानकारी मिली कि उनके साले की जाफराबाद में हत्या कर दी गई है, जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि अर्जुन का शव कैब में खून से लथपथ पड़ा था। उसकी गर्दन पर कट के निशान थे। धीरज ने बताया कि अर्जुन सवारी को छोड़ने के लिए जाफराबाद आया था।

अर्जुन नोएडा में कंपनी की तरफ से उपलब्ध कराए गए फ्लैट में रहता था और अपने परिवार से मिलने के लिए बराबर घर जाया करता था। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जाफराबाद थाना के अलावा उत्तर पूर्वी जिला की अलग-अलग यूनिट को भी मामले की जांच में लगाया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search