- मेरठ:सड़क पर फैमिली ड्रामा , घंटों चला बवाल , एक घायल | दैनिक सच्चाईयाँ

शुक्रवार, 5 मई 2023

मेरठ:सड़क पर फैमिली ड्रामा , घंटों चला बवाल , एक घायल

 मेरठ। एडीजी आवास के पास न्यू आर्य नगर में बृहस्पतिवार को पति-पत्नी के बीच का हाई वोल्टेज ड्रामा सड़क तक पहुंच गया।दोनो पक्षों ने एक दूसरे को कालोनी में घसीट कर पीटा। पत्नी का आरोप है कि पहले पति ने घर में घुसकर तोड़फोड़ की, सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए। उनके पारिवारिक मित्र पर फावड़े और लोहे की रॉड से हमला कर घायल कर दिया। बाद में पत्नी भागकर थाने पहुंची और पुलिस को बुलाया। पति का आरोप है कि घर पर माडलिंग कराने के नाम पर कई युवतियों को बुलाया जाता है। सड़क पर घंटों चले हंगामे के दौरान कालोनी के लोग तमाशबीन बनकर खड़े रहे।

अग्रेसन विहार में रहने वाले आशीष चौधरी एक शोरूम के मालिक है। उनकी शादी 28 साल पहले बेगमबाग की रहने वाली मीनाक्षी के साथ हुई थी। उनका बेटा विक्रम मर्चेंट नेवी की तैयारी कर रहा है, बेटी नाव्या गुरुग्राम से बीए की पढ़ाई कर रही है। पति-पत्नी के बीच लंबे समय से चल रहे विवाद के चलते मीनाक्षी न्यू आर्य नगर में बच्चों के साथ अलग रहतीं है। यहां पर माडलिंग की तैयारी भी कराई जाती है। जिसमें कई युवतियां आती हैं। आरोप है कि बृहस्पतिवार को आशीष चौधरी अपने साथी सौरभ भल्ला, अनु चौधरी, संदीप शर्मा व दो अज्ञात साथियों के साथ घर पर आए और मारपीट करते हुए तोड़फोड़ कर दी। मीनाक्षी ने बताया कि उनके पारिवारिक मित्र पीयूष बचाव में आए तो उनके ऊपर भी धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस दौरान माडलिंग की तैयारी के लिए आईं युवतियों को भागकर जान बचानी पड़ी। आरोप है कि कमरे में रखे एक लाख रुपये और जेवरात भी आरोपी लूटकर ले गए। मीनाक्षी चौधरी ने बताया कि 112 नंबर पर फोन नहीं उठा तो सीओ सिविल लाइन अरविंद चौरसिया को कॉल किया लेकिन उन्होंने भी फोन नहीं उठाया। इसपर वह भागकर जेल चुंगी पहुंची और पुलिस को जानकारी दी। बाद में सूचना पर मेडिकल पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी की। मेडिकल थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार का कहना है कि पति-पत्नी के बीच पहले से ही विवाद चल रहा है। जिसका मुकदमा दर्ज है। अभी कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया जा रहा है। पति आशीष चौधरी से जब फोन पर उनका पक्ष जानने के लिए संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनका फोन रिसीव नहीं हो सका। मीनाक्षी चौधरी के एडवोकेट जिला बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री रामकुमार शर्मा ने बताया कि आशीष चौधरी की प्रेमिका एसटीएफ में दारोगा की बेटी है। दोनों एक साथ रहने लगे। इस युवती से एक बेटा भी है।

बेटी को धमकी देने का आरोप

मीनाक्षी चौधरी ने बताया कि आशीष बेटी नाव्या को फोन पर धमकी देता है। फोन उठाना बंद किया तो व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर धमकी दे रहा है। जिसके चलते बेटी भयभीत है। बेटे विक्रम को भी धमकी दी जा रही है।


एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search