- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का रोड शो आज , बिजनौर में वाटर स्पोर्ट्स का दूसरा दिन | सच्चाईयाँ न्यूज़

सोमवार, 8 मई 2023

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का रोड शो आज , बिजनौर में वाटर स्पोर्ट्स का दूसरा दिन

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज मेरठ में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं बिजनौर में पीली बांध जलाशय पर वाटर स्पोर्ट्स के दूसरे दिन 5 टीमें विभिन्न खेलों में प्रतिभाग करेंगे।अखिलेश यादव के रोड शो पर टिकी नजरेंमेरठ शहर की राजनीति मुस्लिम मतों के रुझान पर निर्भर करेगी। मुस्लिम मतों का ध्रुवीकरण हुआ तो नगर निगम में राजनीति के सारे समीकरण बदल जाएगें। इसके चलते बसपा, सपा और कांग्रेस, आम आदमी पार्टी के साथ-साथ भाजपा की निगाहें भी मुस्लिम मतों पर टिकी हैं। आज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मेरठ में रोड शो करेंगे। उनके रोड शो का मकसद रूठे मुस्लिमों को मनाना और उनका दिल जीतना है। वहीं यदि मुस्लिम मतों का ध्रुवीकरण होता है तो निकाय चुनाव के समीकरण पूरी तरह बदल जाएंगे।महापौर प्रत्याशी हरिकांत अहलूवालिया ने किया जनसंपर्कभारतीय जनता पार्टी के महापौर प्रत्याशी हरिकांत अहलूवालिया ने वार्डों में पार्षद प्रत्याशियों के साथ जनसंपर्क किया। इस मौके पर उन्होंने पूर्वा महावीर, मोहनपुरी, सिविल लाइन, नंगला बट्टू, जयभीम नगर, काजीपुर, शास्त्री नगर एल ब्लॉक, जाहिदपुर और फतेहउल्लापुर में घर-घर जाकर मतदान की अपील की।

दिल्ली पुलिस की टीम ने लिसाड़ीगेट में दी दबिश

दिल्ली पुलिस ने रविवार दोपहर लिसाड़ीगेट के श्याम नगर इलाके में दबिश दी। यह टीम दहेज उत्पीड़न के मुकदमे में वांछित सलमान को पकड़ने पहुंची थी, लेकिन पुलिस को देखकर आरोपी फरार हो गया। करीब एक घंटे तक टीम आरोपी की तलाश में घूमती रही। सीओ कोतवाली अमित कुमार राय का कहना है कि दहेज और मारपीट के मुकदमे में वांछित को पकड़ने के लिए यह टीम आई थी।

09:20 AM, 08-May-2023

लॉस एंजेल्स में पारूल ने रिकॉर्ड के साथ जीता सोना

दौराला क्षेत्र के इकलौता गांव निवासी पारूल चौधरी ने यूएसए के लॉस एंजेल्स में नए नेशनल रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता। वर्ल्ड कोंटीनेंटल सिल्वर मीटिंग में पारूल ने 5 हजार मीटर दौड़ 15:10:35 मिनट के साथ पदक हासिल किया।

पिछला राष्ट्रीय रिकॉर्ड 13 साल पहले प्रेरणा श्रीधरण के नाम था, उन्होंने 15:15:89 मिनट के साथ दौड़ पूरी की थी। इससे पहले पारूल चौधरी ने 2022 में 3 हजार मी. दौड़ में 9 मिनट पहले तय कर पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी थीं। वह ओलंपिक क्वालिफाई करने से कुछ सेकंड से रह गई थीं।

07:20 AM, 08-May-2023पीलीबांध के जलाशय में तीन दिवसीय जल क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का आज दूसरा दिन बिजनौर के रेहड़ में पीलीबांध के जलाशय में तीन दिवसीय जल क्रीड़ा प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं हैं। आज दूसरा दिन है। जल क्रीड़़ा को लेकर जलाशय में रस्सी डालकर लेन बनाई गई हैं। जिसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए डीएम एसपी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया। इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए पांच राज्यों की टीम पहुंचीं हैं।

अमानगढ़ टाइगर रिजर्व के बाद अब प्रशासन की नजर पीलीडैम पर पर्यटन की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं। इसी क्रम में पीली बांध के जलाशय में तीन दिवसीय जल क्रीड़ा प्रतियोगिता होनी हैं। जायजा लेने के लिए शनिवार को डीएम उमेश मिश्रा, एसपी नीरज कुमार जादौन, सीडीओ पूर्ण वोहरा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता है कि जल क्रीड़ा प्रतियोगिता पूरी तरह से सफल रहे। इस प्रतियोगिता में कियाकिंग कैनोइंग, रोइंग, कैनो पोलो, राफ्टिंग, ड्रैगन नाव आदि खेल होंगे। इससे अमानगढ़ रिजर्व टाइगर सफारी व पीलीडैम पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

07:10 AM, 08-May-2023Meerut News Live: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का रोड शो आज, बिजनौर में वाटर स्पोर्ट्स का दूसरा दिन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोमवार को मेरठ में रोड शो करेंगे। दलित-गुर्जर बाहुल्य गांव लिसाड़ी से रोड शो शुरू होकर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र कांच का पुल पर संपन्न होगा। रोड शो के बाद अखिलेश यादव मीडिया से भी रूबरू होंगे, हालांकि प्रेसवार्ता की जगह सोमवार सुबह ही तय होगी। सपा जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह ने बताया दोपहर 2 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव परतापुर हवाई पट्टी पहुुंचेंगे। जहां से लिसाड़ी गांव से रोड शो शुरू करेंगे। 2:30 बजे रोड शो शुरू होगा, रोड शो अंजुम पैलेस, ट्यूबवेल तिराहा, गोला कुंआ से होते हुए कांच का पुल पर रोड शो सपंन्न होगा।

09:20 AM, 08-May-2023 

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...