- UP:योगी की ताबड़तोड़ सभाएं,बाराबंकी में बोले- नौ साल में बदली भारत की तस्वीर | सच्चाईयाँ न्यूज़

सोमवार, 8 मई 2023

UP:योगी की ताबड़तोड़ सभाएं,बाराबंकी में बोले- नौ साल में बदली भारत की तस्वीर

 यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए राजनीतिक दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है। आज सीएम योगी की ताबड़तोड़ जनसभाएं हो रही हैं। बाराबंकी में जनसभा को सम्बोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि नौ साल में भारत की तस्वीर बदल गई है।उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुुए कहा कि आज योजनाओं का लाभ समाज के हर व्यक्ति को बिना किसी भेदभाव के मिल रहा है। सीएम दोपहर 01.45 बजे लालगंज, मिर्जापुर, दोपहर 03:40 बजे मणिराम दास छावनी, नई बिल्डिंग, अयोध्या में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी सोमवार को अमेठी और अंबेडकर नगर प्रवास पर रहेंगे।


उधर, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव निकाय चुनाव के दूसरे यानी अंतिम चरण में पूरी ताकत झोकेंगे। अलीगढ़ और मेरठ में सभाएं करने के साथ ही कानपुर में नौ मई को रोड शो करेंगे। अखिलेश वोटों के ध्रुवीकरण को अपने पक्ष में करने की कोशिश में लगे हुए हैं। वह चाहते हैं कि किसी भी तरह से उनके वोट बैंक का बंटवारा न होने पाए। अखिलेश को सहारनपुर, मेरठ और अलीगढ़ मेयर सीट से खासी उम्मीद है। प्रचार अभियान के दौरान मेरठ जाने पर वह पार्टी के दो विधायक की नाराजगी दूर करने की कोशिश करेंगे। मेरठ और अलीगढ़ में सभा के साथ ही वह रोड शो भी करेंगे। कानपुर में डिंपल यादव को भी प्रचार के लिए बुलाया गया है।


पढ़ें यूपी की टॉप-10 खबरें।


1-बढ़ती गर्मी के चलते फिर बदला स्कूलों का समय, जानें नया आदेश


बढ़ती गर्मी के मद्देनजर राजधानी लखनऊ के स्कूलों के खुलने और बंद होने के समय में एक बार फिर परिवर्तन किया गया है। सीबीएसई और सीआईसीएसई के स्कूल कक्षा एक से आठ के बच्चों की पढ़ाई सुबह 7:30 से दोपहर 12:30 बजे तक कर सकते हैं। जबकि कक्षा नौ से 12 वीं के बच्चों की कक्षाएं सुबह 7:30 से 12:30 बजे या अधिकतम दोपहर दो बजे तक चला सकते हैं।


2-मुख्तार अंसारी का पक्का शागिर्द है जुगनू वालिया, जानें पूरी कहानी


जुगनू वालिया मुख्तार अंसारी का पक्का शागिर्द है। मुख्तार की शह पर उसने पंजाब में अपना बड़ा नेटवर्क बना लिया था। मुख्तार की शह पर ही वह फरारी काटता रहा। इस बीच ही उसने शस्त्र लाइसेंस मामले में फरार होने पर मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी की मदद भी की थी।


3-होटल में वेटर रहे शेरपुरिया ने अचानक कैसे हासिल कर लिया बड़ा मुकाम?


बड़े उद्योगपतियों और व्यापारियों से करोड़ों की रकम वसूलने का आरोपी संजय शेरपुरिया कभी गुजरात के एक होटल में वेटर था। बाद में उसने उसी होटल के मालिक की बेटी से शादी कर ली। संजय शेरपुरिया ने वहां अचानक किस तरह से बड़ा मुकाम हासिल कर लिया, पुलिस अब इसकी एक-एक कड़ी को जोड़ कर पूरा सच जानने की कोशिश में जुटी है। विभूतिखंड पुलिस दिल्ली में पूछताछ के बाद संजय शेरपुरिया को लेकर रविवार देर शाम सात बजे पुलिस गुजरात पहुंची।


4-यूपी निकाय चुनाव मतदान से 48 घंटे पहले बाहरियों को छोड़ना होगा जिला


यूपी निकाय चुनाव का मतदान खत्म होने के 48 घंटे पहले बाहरियों को जिला छोड़ना होगा। मंगलवार की शाम छह बजे तक सभी बाहरियों को बाहर किया जाएगा। अगर किसी भी बाहरी के होने की पुष्टि हुई तो एफआईआर होगी। पुलिस प्रशासन ने शांतिभंग व उपद्रव करने वाले बाहरियों व बवालियों की धर पकड़ तेज कर दी है। सभी को चिन्हित किया जा रहा है।


5-कहां गुम हो गए गुड्डू मुस्लिम,शाइस्ता और साबिर? कई ठिकानों का चला पता


उमेश पाल हत्याकांड के बाद जहां असद और दो शूटर एनकाउंटर में ढेर हो गए। वहीं साजिशकर्ता अतीक और अशरफ भी पुलिस हिरासत में हमलावरों की गोली के शिकार हो गए लेकिन इस कांड में शामिल रहे 5 लाख के इनामी गुड्रडू मुस्लिम, साबिर और 50 हजार की इनामी शाइस्ता परवीन अब तक पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहे हैं। ये तीनों एसटीएफ और पुलिस को लगातार छका रहे हैं। इनकी तलाश में एसटीएफ प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भटकती रही लेकिन अब पता चता चला है कि उमेश पाल हत्याकांड के शूटर पड़ोसी जिले कौशाम्बी में ठौर पाकर आराम से निकल भागे।


6-मंत्री, MLA, मेयर प्रत्याशियों के वार्डों में भी वोटों का सूखा


लखनऊ नगर निगम चुनाव में केवल उन इलाकों में ही कम मतदान नहीं हुआ हैं, जहां आम नागरिक रहते हैं, उन वार्डों में भी बेहद कम मतदान हुआ है जहां मंत्री, विधायक रहते हैं। महापौर चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों के वार्डों में मतदान फीका रहा है। अपने वार्ड में प्रत्याशी मतदान के लिए लोगों में उत्साह और जागरूकता नहीं पैदा कर पाए।


7-दूसरे चरण में बसपा के लिए चुनौती, कितनी कारगर होगी ये चाल?


यूपी निकाय चुनाव में दूसरे चरण के लिए 11 मई को होने वाला मतदान बसपा के लिए खास चुनौतियों भरा है। यही वह चरण है, जिसमें मेरठ और अलीगढ़ मेयर की सीटों के लिए मतदान होना है। बसपा ने वर्ष 2017 के चुनाव में इन दोनों सीटों को जीत कर सभी को चौंकाया था। बसपा ने इस बार इन दोनों सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार उतार कर वोटों के ध्रुवीकरण की चाल चली है।


8-वेस्ट UP में बदला मौसम, सीतापुर में बूंदाबांदी, कई जिलों में छाए बादल


वेस्ट यूपी में एक बार फिर मौसम बदला है। मौसम विभाग ने कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई थी। रविवार की शाम से ही सीतापुर, बरेली, बदायूं और शाहजहांपुर में मौसम बदलने लगा था। कल आंधी-पानी आई थी। सीतापुर में आज सुबह से ही बादल छाए हैं। सुबह साढ़े सात बजे के आसपास हल्की बारिश हुई। अब वहां तेज हवाएं चल रही हैं। कल बदायूं में सुबह से ही बदली छाई हुई थी। रात को बारिश हुई थी।


9-जिताने के प्रेशर में हाथ में प्लेट लिए प्रचार कर रहे बीजेपी विधायक


चुनाव को लोकतंत्र का महापर्व कहा जाता है। जाहिर है इस महापर्व में तरह-तरह के रंग देखने को मिलते हैं। ऐसा ही एक रंग दूसरे चरण के यूपी निकाय चुनाव के लिए चल रहे प्रचार अभियान में रविवार को कानपुर में देखने को मिला। यहां बीजेपी के विधायक सुरेंद्र मैथानी पनकी स्थित नट बस्ती में खाना खाते हुए प्रचार करते नज़र आए। विधायक अपने हाथों में खाने की थाली लिए आगे बढ़ते जा रहे थे और साथ में चल रहे उनके समर्थक लगातार नारे लगा रहे थे।


10-जौनपुर: फूड प्वाइजनिंग से घराती-बाराती बीमार, मिठाई खाकर बिगड़ी तबीयत


यूपी के जौनपुर में एक शादी समारोह में शामिल तीन दर्जन से अधिक घराती-बाराती बीमार पड़ गए हैं। बताया जा रहा है कि शादी में 'रस माधुरी' नाम की मिठाई खाने के बाद इनकी तबीयत बिगड़ी। रविवार की देर रात अचानक घरातियों-बारातियों की तबीयत बिगड़ने की खबर ने स्वास्थ्य महकमे को भी अलर्ट कर दिया। सभी बीमार लोगों को तुरंत नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया गया।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...