- मेरठ:बसपा प्रत्याशी समर्थकों ने रालोद समर्थकों के साथ की मारपीट , शांतिभंग में पांच गिरफ्तार , दोनों पार्टियों को रेड कार्ड जारी | दैनिक सच्चाईयाँ

गुरुवार, 11 मई 2023

मेरठ:बसपा प्रत्याशी समर्थकों ने रालोद समर्थकों के साथ की मारपीट , शांतिभंग में पांच गिरफ्तार , दोनों पार्टियों को रेड कार्ड जारी

सरूरपुर। नगर पंचायत खिवाई में बसपा प्रत्याशी निवर्तमान चेयरपर्सन पति व समर्थकों और रालोद प्रत्याशी और उसके समर्थकों में मारपीट हो गई। मामले को लेकर मौके पर हंगामा खड़ा हो गया और भारी भीड़ जुट गई।पुलिस ने दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोगों के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई करते हुए दोनों प्रत्याशी और उनके समर्थकों को रेड कार्ड जारी कर दिए हैं। दोनों पक्षों में तनातनी बनी हुई है। मंगलवार देर रात रालोद प्रत्याशी पति मारूफ और समर्थक नेक मोहम्मद मोहल्ले में वोट मांगने गए हुए थे। बसपा प्रत्याशी तस्लीम अहमद उर्फ तस्सी और निवर्तमान चेयरपर्सन पति और उनके समर्थकों ने मारूफ और नेक मोहम्मद से अपने मोहल्ले में वोट मांगने पर विरोध जताया। घेराबंदी करते हुए दोनों के साथ मारपीट की। मौके पर काफी हंगामा हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के शहजाद पुत्र का हारून, सलमान पुत्र तस्लीम, सोनी पुत्र अबरार व हामिद पुत्र खालिद समेत कई अन्य के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की। थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों पार्टियों के बीच विवाद के बाद दोनों प्रत्याशियों को रेड कार्ड जारी करते हुए चेतावनी जारी की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search