गुरुवार, 11 मई 2023

मवाना। बसपा प्रत्याशी द्वारा बिना अनुमति रोड शो निकाले जाने पर बस स्टैंड पुलिस चौकी प्रभारी ने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं, मंगलवार को भी पुलिस ने दो प्रत्याशियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी।
बस स्टैंड पुलिस चौकी प्रभारी विकास शर्मा ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि 9 मई को शाम 3:10 बजे सूचना मिली कि नगर पालिका के अध्यक्ष पद के बसपा के प्रत्याशी इमरान इलाही करीब 50-60 समर्थकों के साथ बिना अनुमति रोड शो कर रहे हैं। मौके पर वह फैंटम के साथ पहुंचे। वहां पर कांस्टेबल महताब द्वारा वीडियोग्राफी की गई।
जिसमें पाया गया कि बसपा प्रत्याशी इमरान इलाही समर्थकों के साथ बिना किसी अनुमति के रोड शो कर रहे थे। जो चुनाव आचार संहिता की उल्लंघन की श्रेणी में आता है। इससे पूर्व मंगलवार को बिना अनुमति रोड शो निकालने पर निर्दलीय प्रत्याशी सुनीत कुमार तथा एआईएमआईएम प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किगया गया था।
एक टिप्पणी भेजें