- आईआईएमटी कॉलेज में पॉलिटेक्निक के मेधावी छात्र सम्मानित | दैनिक सच्चाईयाँ

मंगलवार, 2 मई 2023

आईआईएमटी कॉलेज में पॉलिटेक्निक के मेधावी छात्र सम्मानित

ओमप्रकाश जैन

नागल। इंद्रप्रस्थ इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी सहारनपुर में पॉलिटेक्निक के छात्र छात्राओं को संस्था के चेयरमैन डॉ एस सी कुलश्रेष्ठ, सचिव ई. संकल्प कुलश्रेष्ठ एवं संस्था की प्राचार्या अंजू वालिया ने परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। संस्था के सचिव ई. संकल्प कुलश्रेष्ठ ने छात्रों द्वारा की गई मेहनत की प्रशंसा कर उन्हें बधाई दी। संस्था की प्राचार्या ने बताया कि प्रतिवर्ष संस्था में अच्छे अंक पाने वाले मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया जाता है, जिससे छात्रों का मनोबल बढ़ता है तथा वह आगे बढ़ने हेतु प्रेरित होते हैं। पॉलीटेक्निक पाठ्यक्रम में अलग-अलग ब्रांच के छात्रों ने प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय स्थान प्राप्त किए।

पॉलिटेक्निक सिविल में अनुराग कालरा व गुलफ्शा ने प्रथम स्थान, देवांश ने द्वितीय स्थान तथा रूप सिंह व शिवम आर्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

पॉलिटेक्निक मैकेनिकल  में अनुष्का मलिक ने प्रथम स्थान तथा द्वितीय स्थान विजयपाल ने तथा तीसरा स्थान अगम प्रजापति व मो.मोनिस प्राप्त किया।

पॉलिटेक्निक ईलेैक्ट्रिकल में प्रथम स्थान मो.फिरोज व सावन कुमार ने, द्वितीय स्थान निकिता रानी व सोमित सिंह तथा तृतीय स्थान कार्तिक व मनवीर ने प्राप्त किया। 

सिविल इंजी. की विभागाध्यक्ष सुविधा, मैकेनिकल इंजी. के विभागाध्यक्ष ओमपाल तथा इलेक्ट्रिकल इंजी. के विभागाध्यक्ष अंकित मेनवाल ने छात्रों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आशुतोष गुप्ता, सचिन संगल, डा. कमल कृष्ण, उदित चौहान, सूर्यकांत, अश्वनी कुमार, अमित जैन, वी.एस. कुशवाहा,  हेमंत, अनस खुरशीद,  आकिल जावेद, तनिष्का शर्मा, मोहिनी, मालविका चौहान, मिंटू सैनी, हैदर, अकरम, श्रीकांत, रिंकू बिलवान, रोहित रोड़, आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search