- पाक प्रेम में फंसा तुर्की, G20 में नहीं हुआ शामिल, PM मोदी ने ऑस्ट्रेलिया से दिया संदेश | सच्चाईयाँ न्यूज़

बुधवार, 24 मई 2023

पाक प्रेम में फंसा तुर्की, G20 में नहीं हुआ शामिल, PM मोदी ने ऑस्ट्रेलिया से दिया संदेश

ई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार से ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं, वह यहां पर कई कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं. इसी बीच उन्होंने सिडनी के एरिना स्टेडियम में प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया.

पीएम मोदी ने वैसे तो अपनी स्पीच में यहां पर कई मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की है लेकिन इस दौरान उन्होंने तुर्की का जिक्र भी किया है. पीएम मोदी ने अपने भाषण में तुर्की को कश्मीर में जी20 में शामिल नहीं होने पर परोक्ष रूप से संदेश दिया है. पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा है कि जब तुर्की पर संकट आया था तो भारत ने ‘ऑपरेशन दोस्त’ चलाकर आनन-फानन में NDRF की टीम भेजी थी.

दरअसल तुर्की में इसी साल 6 फरवरी को भीषण भूकंप से तबाही मच गई थी. कई इमारतें जमींदोज हो गईं थीं और हजारों लोग मलबे के ढेर के नीचे दब गए थे. ऐसे में भारत ने 151 एनडीआरएफ के जवानों की टुकड़ी और तीन डॉग स्क्वाड को तुर्की के लिए रवाना किया था. इस टीम ने लगातार बिना रुके कई दिनों तक तुर्की में राहत और बचाव कार्य किया था. भीषण ठंड और तबाही के मंजर के बीच इन जवानों ने लगातार कई जानों को बचाया था. टीम अपने साथ बड़ी मात्रा में खाना और मेडिकल सुविधाएं लेकर तुर्की गई थी.

पाकिस्तान से प्रेम बना मजबूरी?

इसके बावजूद तुर्की के तेवर और पाकिस्तान के प्रति उसका स्नेह कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इसका पता हाल ही में कश्मीर में आयोजित हुई जी20 मीटिंग से चला है. कश्मीर में आयोजित इस मीटिंग में चार देशों ने हिस्सा नहीं लिया है. इनमें चीन, तुर्की, साउदी अरब और मिस्त्र जैसे देश शामिल हैं. चीन कश्मीर को ‘विवादित क्षेत्र’ मानता है इसलिए यह समझा जा सकता है कि चीन ने भाग नहीं लिया. वहीं तुर्की, साउदी अरब और मिस्त्र ऑर्गनाइजेशन फॉर इस्लामिक कॉर्पोरेशन (OIC) के सदस्य हैं. पाकिस्तान भी इस ऑर्गनाइजेशन का सदस्य हैं और वह कई बार इसके सामने कश्मीर का मुद्दा उठा चुका है.

तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन कई बार अंतरराष्ट्रीय मंच पर कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान की तरफदारी कर चुके हैं. वह संयुक्त राष्ट जनरल एसेंबली में पिछले तीन साल से लगातार कश्मीर मुद्दे पर शांति की बात कर रहे हैं. हालांकि पहले के मुकाबले तुर्की के सुर थोड़े कमजोर हुए हैं लेकिन G20 की मीटिंग में शामिल नहीं होना तुर्की के पाकिस्तान के प्रति स्नेह को दर्शा रहा है.

तुर्की का पीएम मोदी का संदेश

ऑस्ट्रेलिया में जाकर पीएम मोदी ने तुर्की में आई प्राकृतिक तबाही का जिक्र किया है साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि भारत ने किस तरह से तुर्की के लिए सहायता भेजी थी. पीएम के भाषण में इस बात का जिक्र इस तरह से भी देखा जा सकता है कि यह तुर्की के लिए एक करारा जवाब था. भारत ने संकट के समय में बिना भेदभाव किए तुर्की की मदद की, बावजूद इसके तुर्की ने कश्मीर में आयोजित हो रही G20 मीटिंग से किनारा किया है.

4 देशों ने मिलकर किया बायकॉट

भारत सरकार की ओर से धारा 370 खत्म करने के बाद जम्मू कश्मीर में पहला अंतरराष्ट्रीय इवेंट आयोजित किया जा रहा है. ऐसे में जी20 के तीन सदस्य देशों जिनमें चीन, तुर्की और सउदी शामिल हैं ने इस मीटिंग में शिरकत नहीं की है. वहीं 9 अन्य देशों को विशेष तौर पर आमंत्रित किया जा रहा है जिसमें से मिस्त्र ने भी इस इवेंट में भाग नहीं लिया है. 

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...