- अब Gmail यूज करने के लिए देने होंगे पैसे ! या देखने होंगे एड , जानिए ये नया प्लान | दैनिक सच्चाईयाँ

रविवार, 7 मई 2023

अब Gmail यूज करने के लिए देने होंगे पैसे ! या देखने होंगे एड , जानिए ये नया प्लान

नई दिल्ली। Google की ईमेल सर्विस Gmail को अब यूज करने के लिए आपको पैसे देने पड़ सकते हैं, अन्य एड देखने पड़ सकते हैं। दरअसल, Gmail प्लेटफॉर्म पर कथित तौर पर विज्ञापन दिखाने शुरू कर दिए हैं।कंपनी के मुताबिक आने वाले दिनों में ज्यादा से ज्यादा संख्या में जीमेल पर विज्ञापन दिखाए जाएंगे। कंपनी विज्ञापन दिखाकर कमाई करने के मूड में है। यह ठीक youtube सर्विस की तरह है, जिसमें यूजर्स को विज्ञापन दिखाए जाते हैं। वही अगर आप विज्ञापन नहीं देखना चाहते हैं, तो आपको एक मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान लेना होता है, जिससे आपका यू-ट्यूब चैनल पर विज्ञापन नहीं दिखते हैं।

ईमेल लिस्ट के बीच विज्ञापन

जीमेल की ओर से विज्ञापन को ईमेल लिस्ट के बीच में शामिल किया गया है, जिससे यूजर्स को मेल देखने में असुविधा होती है। इसको लेकर कई जीमेल यूजर्स की तरफ से शिकायत भी की गई है। यह फीचर यूजर्स के लिए चिंता का सबब बन रहा है। यूजर्स की तरफ से कंपनी की ओर से विज्ञापनों को शामिल करने के निर्णय की आलोचना की गई है। ऐसी शिकायत है कि कुछ यूडर्स को विज्ञापनों के आसपास नेविगेट करने में दिक्कत हो रही है।

वेब और मोबाइल ऐप दिखाए जा रहे विज्ञापन

आपको बता दें कि जीमेल के वेब और मोबाइल ऐप दोनों वर्जन पर पिछले एक हफ्ते से विज्ञापन दिखाए जा रहे हैं। सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि पहले तक विज्ञापन ईमेल लिस्ट के टॉप पर मौजूद होते थे, जिससे उन ईमेल तको इधर-उधर नेविगेट करना आसान था। लेकिन विज्ञापन को ईमेल लिस्ट से प्रसारित होने की वजह से यूजर्स को उन्हें नेविगेट करने में दिक्कत होती है।

आ चुका है ब्लू चेकमार्क फीचर

इससे पहले Gmail की ओर से एक नया ब्लू चेकमार्क फीचर रोलआउट किया गया था। वही अगर कंपनी विज्ञापन दिखा रही है। ऐसे में यूजर्स सवाल उठा रहे हैं, कि जल्द Gmail पेड हो सकता है। खासकर कंपनी विज्ञापन न देखने के बदले सब्सक्रिप्शन मॉडल को लागू कर सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search