- Meerut News : सीसीएसयू से मेडिकल थाने तक 10 घंटे हंगामा , भाजपा नेताओं ने दी दो तहरीर | सच्चाईयाँ न्यूज़

शनिवार, 27 मई 2023

Meerut News : सीसीएसयू से मेडिकल थाने तक 10 घंटे हंगामा , भाजपा नेताओं ने दी दो तहरीर

मेरठ। सीसीएसयू के नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षागृह में शपथ ग्रहण समारोह में सवा 12 बजे से शुरू हुआ हंगामा मेडिकल थाने में रात 10 बजे तक चलता रहा। पुलिस ने जहां भाजपा के दो पार्षदों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया वहीं, भाजपा नेता रात को मेडिकल थाने पहुंच गए।

इसके बाद पुलिस ने दोनों को 41 सीआरपीसी का नोटिस देकर छोड़ दिया। पूरे प्रकरण में राज्यसभा सदस्य डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेई और पार्षद राजीव गुप्ता की तरफ से दो तहरीर दी गई हैं। इनमें एआईएमआईएम के पार्षदों के खिलाफ राष्ट्रद्रोह, बलवा, जान से मारने की धमकी देने और पिटाई करने के आरोप लगाए गए हैं।
समारोह में पहले मारपीट के मामले में वार्ड नंबर 75 की पार्षद रेशमा के पति दिलशाद की तरफ से पार्षद राजीव गुप्ता काले और उत्तम सैनी आदि के खिलाफ मेडिकल थाने में तहरीर दी। इस मामले में पुलिस ने 147, 352, 323 और 506 में रिपोर्ट दर्ज करके राजीव गुप्ता और उत्तम सैनी को गिरफ्तार कर लिया। इसके विरोध में भाजपा नेता थाने पहुंच गए। पुलिस ने दोनों को सीआरपीसी की धारा 41 का नोटिस देकर छोड़ दिया।
दोनों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने पर राज्यसभा सदस्य लक्ष्मीकांत वाजपेयी, विधायक अमित अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल, कमल दत्त शर्मा बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंच गए। उन्होंने कहा कि जब भाजपा पार्षदों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया तो राष्ट्रगीत का अपमान करने वाले आरोपियों पर भी मुकदमा दर्ज हो। नेताओं ने कहा कि एकतरफा कार्रवाई नहीं चलेगी। इसके बाद सीओ सिविल लाइन अरविंद चौरसिया ने उनसे तहरीर ली। इस मौके पर अजय गुप्ता, सरदार दलजीत सिंह, गजेंद्र शर्मा, मयंक जैन, पार्षद अनुज वशिष्ठ, प्रवीण अरोड़ा समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रात 12 बजे तक कमलदत्त शर्मा रहे थाने में
कमल दत्त शर्मा रात 12 बजे तक मेडिकल थाने में रहे। उन्होंने कहा कि अगर रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई तो शनिवार को भाजपा कार्यकर्ता का थाने का घेराव करेंगे।

ये दी गई हैं तहरीर
राज्यसभा सदस्य डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी की तरफ से दी गई तहरीर में अज्ञात लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् का अपमान करने के मामले में राष्ट्रद्रोह की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करने की तहरीर दी गई है। दूसरी तहरीर पार्षद राजीव गुप्ता ने दी है। इसमें कहा गया है कि समारोह के दौनान नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षागृह में कई पार्षद और अन्य लोगों जिनमें मोहम्मद दिलशाद, ताहिर अली, शब्बीर, रेशमा और 10-15 अन्य ने वंदे मातरम् गीत का विरोध किया। वे जनप्रतिनिधियों से अभद्रता करने लगे। इसका विरोध करने पर पार्षद उत्तम सैनी, पवन कुमार, कुलदीप वाल्मीकि, कविता राही सहित अन्य के साथ मिलकर जान से मारने की नीयत से मारपीट की। अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
--
- वर्जन -
दो तहरीर दी गई हैं। एक राज्यसभा सदस्य लक्ष्मीकांत वाजपेई और दूसरी पार्षद की तरफ से। दोनों के संबंध में जांच की जा रही है। -- पीयूष कुमार सिंह, एसपी सिटी
---
मेरठ ब्यूरो

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...