शनिवार, 27 मई 2023

दौराला। चिरौड़ी गांव में शुक्रवार को एक मकान में शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई, जिससे मकान में रखा हजारों का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंचे पीड़ित ने पड़ोसियों की सहायता से किसी तरह आग पर काबू पाया।
चिरौड़ी गांव निवासी अग्रसेन शुक्रवार को परिवार के साथ सरधना रिश्तेदारी में गया था। शार्ट सर्किट से मकान में आग लगने की सूचना पड़ोसियों ने उसे फोन पर दी। अग्रसेन ने गांव पहुंचकर पड़ोसियों की सहायता से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, तब तक हजारों का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर थाना पुलिस पहुंची और घटना की जानकारी ली। संवाद
एक टिप्पणी भेजें