मेरठ। कलक्ट्रेट में डीएम दीपक मीणा की अध्यक्षता में शनिवार को आगामी शिवरात्रि और कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। उन्होंने कहा है कि कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी अधिकारी अपने विभाग से संबंधित कार्यों को समय से पूर्ण कर लेंउन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान शिविरों में प्लास्टिक पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी।
डीएम ने कहा कि कांवड़ मार्ग पर लगने वाले शिविर सड़क से नीचे लगाए जाएं, ताकि आवागमन में कोई असुविधा न हो। कांवड़ मार्ग पर मांस की दुकान बंद रहेंगी। उन्होने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि जिन मार्गों पर रूट डायवर्जन किया जाना है, उनको अभी से चिह्नित करें। ताकि आमजन को उसकी जानकारी हो सके।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सड़कों पर अनाधिकृत कटों को बंद करें तथा कांवड़ मार्ग में अगर कहीं झाड़ियां बढ़ी हुई हैं तो सिंचाई व वन विभाग उन्हें प्राथमिकता पर कटवाएं। विद्युत विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले ढीले तारों को कसवाएं। कैंपों में विद्युत कनेक्शन देने से पहले सुरक्षा मानकों का पूर्ण ध्यान रखा जाए। कांवड़ मार्ग पर प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। इस दौरान एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, सीडीओ शशांक चौधरी, एसडीएम सरधना जागृति अवस्थी, एडीएम वित्त पंकज वर्मा, एडीएम भूमि अध्याप्ति सुल्तान अहमद सिद्दीकी व सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन, एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव, एसपी सिटी पीयूष कुमार आदि मौजूद रहे।
आयुष्मान गोल्डन कार्ड और हेल्थ सेंटर के निर्माण में तेजी लाएं: डीएम
मेरठ। विकास भवन सभागार में डीएम दीपक मीणा ने मुख्यमंत्री के विकास की प्राथमिकता वाले कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की में चिकित्सा विभाग को निर्देश दिया कि आयुष्मान गोल्डन कार्ड और हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर का निर्माण लक्ष्य के अनुरूप कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने अवैध नर्सिंग कॉलेज और फॉर्मेसी कालेज की सूची बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस पर आने वाली शिकायतों का निस्तारण शत-प्रतिशत करें। डीएम ने कहा कि निरस्त पड़ी राशन की दुकानों की सूची उपलब्ध कराएं। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिया कि सामूहिक विवाह के लिए कार्ययोजना बनाकर कार्यवाही करें। मत्स्य विभाग के अधिकारी को तहसीलवार तालाब और तालाबों की नीलामी/पट्टे की स्थिति के बारे में जानकारी देने को कहा। पीएम किसान सम्मान योजना, सहभागिता योजना, सोलर पम्प, ऑपरेशन कायाकल्प आदि की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने हस्तिनापुर में विद्युत उपकेंद्र की स्थापना, डिग्री कालेज के निर्माण के संबंध में जानकारी ली। जिला चिकित्सालय परिसर में कम्प्रेहेंसिव मेडिकल सर्जिकल एंड एक्सीडेंटल यूनिट के भवन का निर्माण कार्य, नवीन ममता राजकीय मानसिक मंदित विद्यालय, राजकीय मेडिकल कॉलेज की चहारदीवारी आदि निर्माण कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान सीडीओ शशांक चौधरी, डीडीओ शोभनाथ चौरसिया, एडीएम प्रशासन अमित कुमार, सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
मानदेय नहीं मिलने पर शिकायत
मेरठ। हापुड़ रोड स्थित काशीराम कॉलोनी निवासी विप्लव मित्तल ने बताया कि जनगणना कार्य निदेशालय और जिला प्रशासन के निर्देशानुपालन में नगर निगम द्वारा वर्ष 2013-14 में जनगणना की लिस्ट के आधार पर 2246 ब्लॉकों में आधार कार्ड बनाए गए थे। इसके लिए 10 वर्ष पहले आधार कार्ड बनाए जाने हेतु घर-घर जाकर आवश्यक जानकारी देना और फॉर्म भरने का कार्य का मानदेय उन्हें और अन्य लोगों को आज तक नहीं मिला। जिसकी शिकायत उन्होंने प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों से की।
एक टिप्पणी भेजें