मेरठ। लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र की एक विवाहिता ने ससुरालियों पर दहेज के लिए मारपीट और देवर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। शनिवार को पीड़िता ने थाने पहुंचकर ससुरालियों के खिलाफ शिकायत की है।सद्दीक नगर निवासी विवाहिता ने तहरीर में बताया कि 6 वर्ष पहले उसकी शादी स्थानीय युवक से हुई थी। उसके दो बेटी और एक बेटा है। विवाहिता का आरोप है कि आए दिन ससुराल वाले दहेज की मांग कर मारपीट करते थे। देवर उससे दुष्कर्म किया।
विरोध करने पर गला दबाकर हत्या की कोशिश की गई। बृहस्पतिवार को पति और ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। परिवार के लोगों ने पंचायत में बातचीत करने का भी प्रयास किया। सीओ कोतवाली अमित कुमार राय का कहना है कि थाना प्रभारी को जांच कर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
एक टिप्पणी भेजें