सरूरपुर (मेरठ)। मेरठ-बड़ौत रोड पर हर्रा मोड़ के पास कार की टक्कर में बाइक सवार दो बच्चों समेत चार लोग हो गए। बाद में उपचार के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया सोमवार को सचिन पुत्र रमेश निवासी गांव डाहर, बागपत बाइक से मामी पूजा पत्नी सुरेश व दो बच्चों अर्जुन और विराट के साथ गांव जा रहे थे। सरधना-बिनौली रोड पर खेड़ी कलां गांव के पास बड़ौत की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक सवार चारों लोग उछलकर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मेरठ भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान विराट (9) की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
एक टिप्पणी भेजें