- Meerut:-शाकिंग केस -जुए में पत्नी को हार गया पति , बोला- अब तुम दोस्त घर जाओ ... महिला ने सुनाई एक - एक दिन रात की कहानी | दैनिक सच्चाईयाँ

रविवार, 21 मई 2023

Meerut:-शाकिंग केस -जुए में पत्नी को हार गया पति , बोला- अब तुम दोस्त घर जाओ ... महिला ने सुनाई एक - एक दिन रात की कहानी

 मेरठ (उत्तर प्रदेश). महाभारत का वो सीन तो सबको याद होगा जहां पांडवो ने जुए में अपनी पत्नी द्रोपति को दांव पर लगा दिया था। ठीक इसी तरह का मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ से सामने आया है।जहां एक पति ने जुआ खेलन के दौरानन पत्नी को दांव पर लगा दिया और उसे हार गया। बीवी को दांव में हारने के बाद आरोपी ने जीतने वाले दोस्त के घर जाने के लिए दबाव बनाया और कहा अब से वही तुम्हारा मालिक है। पीड़ित महिला ने पति के अत्याचार से दुखी होकर पुलिस के पास इंसाफ की गुहार लगाई है।

'पति कहता अब से मेरा दोस्त ही तेरा सबकुछ'

दरअसल, यह चौंकाने वाला मामला मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र पूर्वा अहमदनगर का है। जहां एक महिला पुलिस के पास अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज कराने के लिए पहुंची। पीड़िता ने कहा-अचानक से मेरे पति ने मुझे अपने दोस्त के साथ उसके घर जाने के लिए बोलने लगा। मैंने इसके पीछे की वजह पूछी तो कहने लगा कि मैंने तु्म्हें जुआ खेलते वक्त दांव पर लगाया था। वह दांव अब मैं हार गया हूं, इसलिए तु्म्हें दोस्त के साथ रहना होगा।

पीड़िता पत्नी ने सुनाई पति के अत्याचार की कहानी

महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 12 साल पहले अहमदनगर में हुई थी। पति शुरू से ही शराब का आदि है। वो राजाना नशे में धुत्त रहता है। शराब पीकर वो बदतमीजी भी करता है मारपीट करता है। इतना ही नहीं मेरे मायके की जायदाद अपने नाम करने का दबाव बनाता है। , लेकिन परिवार की खातिर सब सहती रही। अब उसने वो काम किया है जिसे मैंने सपने में भी नहीं सोचा था। मेरा पति मुझे जबरदस्ती अपने दोस्ते का साथ भेजना चाहता है। इसलिए में कुछ दिन के लिए घर से डर के कारण दूर चली गई थी। जब लौटकर आई तो कहता है कि मुझे तुझसे कोई मतलब नहीं है, मैं तुजे जुए के दांव में हार गया हूं।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search