- UP:-आंधी - बारिश ने मचाई तबाही , 3 की मौत , मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी | सच्चाईयाँ न्यूज़

रविवार, 28 मई 2023

UP:-आंधी - बारिश ने मचाई तबाही , 3 की मौत , मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी

 यूपी के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से बहुत नुकसान हुआ है. बारिश से पेड़ गिरने से रास्ते बाधित हो गए और लाइट भी घंटों के लिए गायब रही. वहीं, सीएम योगी ने बारिश ने प्रभावित लोगों को वित्तिय सहायता देने का प्रशासन को निर्देश दिया है.लखनऊ: यूपी के कई जिलो में शनिवार को 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार हवाएं चली. इसी के साथ कुछ जगह पर गरज और चमक के साथ मूसलाधार बारिश भी हुई. तेज हवा चलने से कई जिलों में पेड़ गिर गए. इसी के साथ भवन की दीवार ढहने से तीन बच्चों की मौत भी हो गई. दिन के समय आई आंधी ने पूरे लखनऊ शहर को अस्त-व्यस्त कर दिया. भारी-भरकम पेड़ों के गिरने से शहर में जाम की स्थिति बन गई. इसी के साथ बिजली के पोल के गिरने से विद्युत आपूर्ति भी काफी देर तक बाधित रही.मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार राजधानी लखनऊ में शनिवार को 83 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चली, जबकि अन्य जगहों पर 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार रिकॉर्ड किया गया. मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को भी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने तथा 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी जारी की है.

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट: मौसम विज्ञान विभाग ने आगरा, अलीगढ़, औरैया, बागपत, बुलंदशहर, एटा, इटावा, मेरठ, फिरोजाबाद, गौतम बुध नगर, गाजियाबाद, हाथरस, हापुड़, कासगंज, मैनपुरी, मथुरा, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर, जालौन, झांसी जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने तथा बिजली कड़कने, बारिश होने का औरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर, अमेठी, अमरोहा, अयोध्या, चित्रकूट, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कौशांबी, लखनऊ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, प्रतापगढ़, रायबरेली, रामपुर, सहारनपुर, शाहजहांपुर, सुल्तानपुर जिलों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. बारिश: शनिवार को लखनऊ में 5.6, हरदोई में 2, कानपुर देहात में 3, बहराइच में 41, सुल्तानपुर में 2, फैजाबाद में 16, बरेली में 28, शाहजहांपुर में 3, मेरठ में 4, आगरा में 8, अलीगढ़ में 1 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. वहीं, प्रयागराज जिला सबसे अधिक गर्म रहा, यहां पर अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो मेरठ में सबसे कम तापमान 19 से 6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि रविवार को उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने तथा 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी जारी की गई है. 29 मई से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. जिसका असर उत्तर प्रदेश में देखने को मिलेगा. जिसके कारण आने वाले तीन-चार दिनों तक उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने तथा तेज रफ्तार हवा चलने की संभावना है.बारिश आंधी से प्रभावित लोगों को तत्काल वित्तीय सहायता देने के निर्देश: वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न जनपदों में हुई बारिश और आंधी के दृष्टिगत अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्य पर नजर रखें और प्रभावित लोगों को मदद प्रदान करें. प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता दी जाए. सीएम आपदा से हुई जनहानि में प्रत्येक प्रभावित परिवार को 4 लाख रुपये की राहत राशि दिए जाने का निर्देश दिया है.

उन्होंने कहा कि जिन लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा अथवा पशु हानि हुई है. ऐसे प्रभावितों को तत्काल अनुमन्य वित्तीय सहायता प्रदान की जाए. फसलों के नुकसान का आंकलन किया जाए. मुख्यमंत्री ने यह निर्देश भी दिए हैं कि फसलों को हुए नुकसान का आंकलन कर शासन को आख्या उपलब्ध कराई जाए, ताकि इस सम्बन्ध में कार्यवाही की जा सके. मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों के लोगों को आर्थिक सहायता और अन्य मदद करने के निर्देश दिए हैं.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...