- UP:बिना अनुमति भैंसा - बुग्गी दौड़ कराने में 54 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज | दैनिक सच्चाईयाँ

गुरुवार, 11 मई 2023

UP:बिना अनुमति भैंसा - बुग्गी दौड़ कराने में 54 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

बुधवार को खतौली-मीरापुर मार्ग पर कराई गई थी भैंसा-बुग्गी दौड़ हथियार भी लहराए गए थे, पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया

खतौली (मुजफ्फरनगर)। खतौली-मीरापुर मार्ग पर बुधवार को बिना अनुमति भैंसा-बुग्गी दौड़ प्रतियोगिता के मामले में पुलिस ने चार नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

पुलिस ने रात में ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
10 मई को खतौली-मीरापुर मार्ग पर भैंसा बुग्गी दौड़ कराने का वीडियो वायरल हुआ था। भैंसा-बुग्गी दौड़ के अलावा इसमें लापरवाही से बाइक और कार चलाते हुए रास्ता अवरूद्ध करते कुछ युवक दिखाई दिए थे। गाड़ी में सवार कुछ व्यक्तियों ने फायरिंग भी की थी। वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस ने जांच शुरू की थी।

कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि इस मामले में रजनीश धामी निवासी मोहम्मदपुर जट, गुरुकुल नारसन, उत्तराखंड, प्रवीन उर्फ भूरा निवासी गांव सैनी, थाना इंचौली मेरठ, शुभम फौजी निवासी गांव नगौड़ी, थाना फलावदा मेरठ, अश्वनी निवासी मनफोड़ा, थाना जानसठ के अलावा 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

कार्रवाई करते हुए पुलिस ने खेड़ी कुरैश चौराहे से प्रवीन उर्फ भूरा और अश्वनी को गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। 

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search