- UP : देश का तीसरा , NCR का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर मेरठ , बढ़ रहा प्रदूषण , मई में पहली बार पारा 40 के पार | सच्चाईयाँ न्यूज़

गुरुवार, 18 मई 2023

UP : देश का तीसरा , NCR का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर मेरठ , बढ़ रहा प्रदूषण , मई में पहली बार पारा 40 के पार

पिछले 48 घंटे से प्रदूषण का असर बढ़ता जा रहा है। लोगों को सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन बढ़ गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में बुधवार को मेरठ देश में तीसरा और एनसीआर में दूसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा।यहां का प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ गया है कि वातावरण में घुटन महसूस हो रही है।

आसमान पर धुंध छायी हुई है। मौसम भी बदला-बदला हुआ है। तेज धूप के बीच प्रदूषण का असर कम होता नहीं दिख रहा है। देश में पहले नंबर पर हरियाणा का चरखी दादरी 376, मुजफ्फरनगर 355 दूसरे, मेरठ 337 तीसरे स्थान पर रहा है। चौथे स्थान पर ग्रेटर नोएडा 338 दर्ज किया गया। एयर क्वालिटी इंडेस के बढ़ने से शहरवासी परेशान हैं। राजस्थान की ओर से आ रही धूल भरी हवा के चलते मौसम में काफी बदलाव देखने को मिला है। प्रदूषण का वार भी बढ़ा है। बढ़ता प्रदूषण का वार मानव स्वास्थ्य के लिए भी खतरा बन रहा है।

टॉप टेन शहर में प्रदूषण का हाल

चरखी दादरी 376
मुजफ्फरनगर 355
मेरठ 337
ग्रेटर नोएडा 338
दिल्ली 327
नोएडा 334
शामली 330
गाजियाबाद 310
बागपत 305
लखनऊ 310

शहर में ये रहा प्रदूषण का हाल

जयभीमनगर 335
गंगानगर 333
पल्लवपुरम 344
दिल्ली रोड 350
बेगमपुल 327
मेडिकल 318
ईव्ज चौराहा 340
केसर गंज 330
घंटाघर चौराहा 315
तेजगढ़ी चौराहा 321

मई में पहली बार पारा 40 के पार

मई की शुरुआत में तापमान में काफी गिरावट आ गई थी, लेकिन अब फिर से तापमान में बढ़ोतरी के साथ गर्मी का असर बढ़ता जा रहा है। मई में पहली बार तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया। गुरुवार सुबह कई स्थानों पर हल्की बारिश भी हुई लेकिन तेज हवाएं चलने से फिर से धूल के गुबार उठने शुरू हो गए। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो मौसम अभी ऐसे ही गर्म रहेगा।

लगातार मौसम में आ रहे परिवर्तन के चलते गर्मी के तेवर तल्ख हो गए हैं। दिन में चल रही गर्म हवाएं लू का असर बढ़ा रही है। दोपहर के समय हवा का असर लू की तरह दिखता है। जिस कारण से लोग घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं। अगर ऐसे ही गर्मी पड़ती रही तो दो तीन दिन में तापमान में दो से तीन डिग्री भी तापमान बढ़ सकता है।

मौसम कार्यालय पर दिन का अधिकतम 40.2 डिग्री व रात का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया। मौसम वैज्ञानिक डाॅ. यूपी शाही का कहना है कि बढ़ते प्रदूषण के साथ गर्मी का असर ऐसे ही बना रहेगा। रात के तापमान में गिरावट के साथ दिन का तापमान बढ़गा।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...