- UP News : इत्र कारोबारी पीयूष जैन को बड़ा झटका , 11 करोड़ से ज्यादा कीमत का 23 किलो सोना जब्त , 60 लाख का जुर्माना | दैनिक सच्चाईयाँ

बुधवार, 24 मई 2023

UP News : इत्र कारोबारी पीयूष जैन को बड़ा झटका , 11 करोड़ से ज्यादा कीमत का 23 किलो सोना जब्त , 60 लाख का जुर्माना

 UP News: उत्तर प्रदेश में इत्र कारोबारी पीयूष जैन (Piyush Jain) को कस्टम विभाग (Custom Department) से झटका लगा है. कस्टम विभाग ने 11 करोड़ 37 लाख 35 हजार रुपये की कीमत के 23 हजार ग्राम सोने जब्त किए हैं.इसके साथ ही पीयूष जैन पर 30 लाख रुपये, जबकि उसकी कंपनी ओडोचैम इंडस्ट्रीज पर 30 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. डीआरआई यानी डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस लखनऊ ने कार्रवाई की जानकारी कोर्ट में दी है. बता दें कि दिसंबर 2021 में पीयूष जैन के घरों पर छापेमारी की गई थी.

197 करोड़ रुपये नकद किए गए थे बरामद

छापेमारी में कानपुर और कन्नौज के ठिकानों से करीब 197 करोड़ रुपये नकद और 23 किलो सोना बरामद किया गया था. डायरेक्टरेट ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस अहमदाबाद की टीम ने जीएसटी चोरी और डीआरआई लखनऊ की टीम ने सोना तस्करी के मामलों में दो मुकदमे दर्ज कराए थे. विशेष लोक अभियोजक अंबरीश टंडन के मुताबिक स्पेशल सीजेएम सुशील कुमार सिंह की अदालत में डीआरआई की ओर से संतोष तिवारी और अभिषेक पहुंचे और कार्रवाई की जानकारी दी.

पिछले साल सितंबर में पीयूष जैन को मिली थी जमानत

पीयूष जैन बीते 8 सितंबर 2022 को जमानत पर जेल से बाहर आया है. डीआरआई ने पीयूष जैन के कानपुर में आनंदपुरी स्थित आवास से 177.45 करोड़ रुपये नकद बरामद किए थे. इसी के साथ कन्नौज वाले आवास से 19 करोड़ रुपये नकद की भी बरामदगी हुई थी. कन्नौज से 23 किलो विदेशी मार्क का सोना और 6 करोड़ रुपये कीमत का 600 लीटर चंदन का तेल भी मिला था. डीआरआई टीम को कन्नौज की एसबीआई बैंक के लॉकर से नौ लाख रुपये मिले थे. जैन के परिजनों ने पूछताछ में पुश्तैनी बताया था. वहीं पीयूष जैन ने खरीदारी की बात कही थी. मांगने पर पीयूष जैन खरीदारी के दस्तावेज नहीं दिखा पाया था.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search