UP Top 10 News Today: यूपी के प्रतापगढ़ जिले में शनिवार को भीषण हादसा हो गया। हादसे में एक कार की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गयी।पुलिस ने यहां बताया कि नगर कोतवाली क्षेत्र के पृथ्वीगंज कस्बे के शिवदयाल गंज के पास शनिवार सुबह एक कार की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दूसरी ओर स्कूलों में बच्चों के मानसिक और शारीरिक शोषण को लेकर योगी सरकार ने सख्ती दिखाई है। योगी सरकार ने इसको लेकर स्कूलों के लिए गाइडलाइंस भी जारी की है।
पढ़ें यूपी की टॉप-10 खबरें
1-आजम के बाद इरफान को भी मिलेगा कोर्ट से न्यायः शिवपाल
हेट स्पीच मामले में आजम खान के बरी होने के बाद सपा के वरिष्ठ नेताओं को अब जेल में बंद इरफान सोलंकी को भी न्याय मिलने की उम्मीद दिख रही है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि आजम खां को झूठे मुकदमे में फंसाया गया था। हालांकि अब न्याय पालिका से न्याय मिलना शुरू हो गया है। इसी तरह इरफान सोलंकी और अफजाल अंसारी को भी न्याय मिलेगा।
2. बच्चों पर शोषण को लेकर योगी सरकार सख्त, स्कूलों को लेकर जारी की गाइडलाइंस
यूपी के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के शारीरिक और मानसिक शोषण एवं यौन उत्पीड़न को लेकर योगी सरकार ने सख्ती दिखाई है। योगी सरकार ने इस संबंध में सभी स्कूलों को लेकर गाइडलाइंस जारी की है। साथ ही इसे सख्ती से पालन कराने के भी निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि शैक्षणिक संस्थानों में छात्रों के खिलाफ होने वाली घटनाओं के संबंध में 2015 में एक विस्तृत गाइडलाइंस तैयार की गई थी। अब योगी सरकार ने शैक्षणिक संस्थानों से इस गाइडलाइंस का कड़ाई से पालन करने को कहा है।
3. यूपी में कार की चपेट में आए बाइक सवार, चार लोगों की मौत
प्रतापगढ़ जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को एक कार की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने यहां बताया कि नगर कोतवाली क्षेत्र के पृथ्वीगंज कस्बे के शिवदयाल गंज के पास शनिवार सुबह एक कार की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
4.CM योगी की दो टूक, खराब प्रदर्शन वाले अफसरों को हटाएंगे, दिया ये आदेश
आम जनता की समस्याओं और उनके समाधान से सीधे जुड़े कार्यालयों की कार्यप्रणाली अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रडार पर है। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को तहसील, ब्लॉक और थानों के कार्यों की समीक्षा करते हुए खराब प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने दो टूक कहा कि जिन अधिकारियों या कर्मचारियों में निर्णय लेने की क्षमता नहीं है उन्हें तत्काल हटाते हुए युवा और तेज-तर्रार अफसरों को जिम्मेदारी दी जाए।
5-अलीगढ़ में मेयर के शपथ ग्रहण में लगे वंदे मातरम और अल्लाह हु अकबर के नारे
यूपी के अलीगढ़ में एक फिर अलग-अलग धर्मों के नारों की गूंज सुनाई दी। कोई अल्लाह हू अकबर बोल रहा था तो कोई हर-हर महादेव के जयघोष लगाते दिखा। मौका था अलीगढ़ नगर निगम से नवनिर्वाचित भाजपा के मेयर प्रशांत सिंह और 90 पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह का। कृष्णांजलि सभागार में मंडला एक नवदीप रिणवा ने मेयर को शपथ ग्रहण कराई। इसके बाद मेयर ने 90 पार्षदों को शपथ ग्रहण कराई। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान अचानक से धार्मिक नारेबाजी शुरू हो गई। एक मुस्लिम महिला पार्षद ने शपथ ग्रहण के बाद वंदे मातरम के साथ अल्लाह हू अकबर के नारे लगाए। इसके बाद कुछ अन्य पार्षदों ने शपथ ग्रहण समारोह से पहले हर-हर महादेव के नारा लगा दिया।
6-गर्लफ्रेंड से मिलवाने के बहाने दोस्त का किया अपहरण, फिरौती में मांगे 40 लाख रुपये, चार गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक किशोर का अपहरण कर उसके दोस्तों ने 40 लाख रुपये की फिरौती मांगी। इस मामले में पुलिस और एसओजी की टीम ने 24 घंटे के अंदर ही 4 दोस्तों को गिरफ्तार कर किशोर को बरामद कर लिया। आरोपियों के पास से किशोर के परिजनों से वसूले गए 18 हजार रुपये, बाइक तथा तमंचा बरामद किया
7-UP Weather: लखनऊ समेत राज्य के कई जिलों में तेज आंधी और बारिश से पांच की मौत, जीवन अस्त-व्यस्त
राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के विभिन्न अंचलों में शनिवार की दोपहर तेज आंधी और बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। मैनपुरी में दो जबकि लखनऊ, बाराबंकी व गोण्डा में एक-एक मौत की खबर है। पुराने लखनऊ के थाना बाजार खाला इलाके में एक मकान की दीवार गिरने से एक बच्चे की मौत हो गयी जबकि गोण्डा में शनिवार को दिन में करीब डेढ़ बजे आए आंधी-तूफान से डीएम आवास के पास पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
8-कितना तैयार हुया अयोध्या में राम मंदिर?रामलला ऐसे धारण करेंगे तीर-धनुष
श्री रामजन्म भूमि में विराजित होने वाले रामलला के श्रीविग्रह का निर्माण होने के बाद उन्हें नाना प्रकार के अंलकरणओं से सुसज्जित कर तीर व धनुष अलग से धारण कराया जाएगा। पंच वर्षीय बाल स्वरूप के रामलला के श्रीविग्रह की लंबाई 51 इंच निर्धारित की गई है यानी चार फिट तीन इंच होगी। वहीं आधार अर्थात महापीठ को शामिल करते हुए श्रीविग्रह की कुल ऊंचाई लगभग आठ फीट होगी। इस ऊंचाई का निर्धारण सीबीआरआई, रुड़की के वैज्ञानिकों ने रामनवमी के अवसर पर मध्याह्न 12 बजे सूर्य किरणों से अभिषेक के लिए किया है।
9- CM योगी के शहर से 5 रूटों पर चलेगी वंदेभारत, इन बड़े शहरों को जोड़ेगी
पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) के पांच रूटों पर वंदे भारत ट्रेन चलेगी। इतना ही नहीं पांच छोटी दूरी वाले रूटों पर वंदे मेट्रो चलाने की भी तैयारी है। 23 मई को हुई इंडियन रेलवे टाइम टेबल कांफ्रेस (आईआरटीटीसी) की बैठक के बाद रेलवे बोर्ड ने पत्र भेजकर एनईआर प्रशासन ने प्रस्ताव मांगा था। एनईआर ने वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए यूपी और उत्तराखंड के पांच रूट तय कर प्रस्ताव भेज दिया है जबकि वंदे मेट्रो को लेकर अभी मंथन चल रहा है।
10-पहलवानों के समर्थन में आए बाबा रामदेव, कहा- मां-बहन और बेटियों के बारे में बकवास करने वाले को जेल में डाल देना चाहिए
दिल्ली में धरना प्रदर्शन कर रहे पहलवानों का बाबा रामदेव ने समर्थन किया है। उन्होंने यौन शौषण का आरोप झेल रहे भारतीय महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने बृजभूषण शरण सिंह सलाखों के पीछे भेजने की बात की है।
एक टिप्पणी भेजें