अपनों की उंगली पकड़कर बिटिया ने चलना और दौड़ना सीखा ही था कि यूं अचानक मासूम ने मां का हाथ छोड़ा तो जिंदगी ने ही साथ छोड़ दिया। दरअसल, मां के संग खड़ी दो साल की मासूम हाथ छुड़ाकर अलग हुई तो बस ने कुचल दिया।पलक झपके ही बिटिया के संग हुए हादसे को देख महिला बदहवास हो गई। रो-रोकर बेहोश हुई महिला को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। इसी तरह जिले में मासूम समेत हुए तीनों हादसों में आंखों के सामने अपनों की मौत हो गई।
शनिवार को दो वर्षीय परी अपनी मां नीलम के साथ नानी के घर धामपुर जा रही थी। परी के चाचा ने दोनों को बिजनौर बस स्टैंड पर धामपुर जाने वाली बस में बैठा दिया। बताया गया कि तभी परी ने केला खाने की जिद की। जिस पर नीलम बेटी के साथ उस बस से उतरकर बस स्टैंड के गेट पर केला खरीदने चली गई।
वह बेटी का हाथ पकड़े हुए गेट पर लगी फड़ के पास खड़ी थी, तभी बस स्टैंड से नजीबाबाद डिपो की बस बाहर निकली। इसी बीच महिला को पता ही नहीं चला कि कब उसकी बेटी ने हाथ छुड़ा लिया। इस बीच मासूम परी बस के पिछले पहिए के नीचे आ गई। हालांकि महिला बेटी को बचाने के लिए दौड़ी लेकिन तब तक मंजर ही बदल चुका था। बस गुजर गई और मासूम का कुचला हुआ शव मौके पर रह गया। जिसने भी यह देखा कलेजा मुंह को आ गया। महिला बेटी की हालत देख रो-रोकर बेहोश हो गई। हालांकि मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
दूसरा हादसाओवरटेक कर रही कार ने बाइक में मारी टक्कर, दंपती की मौत
नगीना में अगर कार ने ओवरटेक ना किया होता तो बाइक सवार दंपती की जान नहीं जाती। पति के संग बाइक से घर लौट रही महिला और युवक की जान इस सड़क हादसे में चली गई। शनिवार की दोपहर करीब 2:30 बजे नगीना देहात थाना क्षेत्र के ग्राम ढकिया बावन सराय निवासी वीर सिंह (45) वर्ष पत्नी शोभा (42 ) के साथ मोटरसाइकिल से अपने गांव वापस जा रहा था। नगीना रायपुर रोड पर ग्राम शादीपुर के पास पहुंचते ही विपरीत दिशा से एक अन्य गाड़ी को ओवरटेक करते हुए आ रही कार से सीधी टक्कर हो गई। जिसमें शोभा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि वीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे नगीना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बिजनौर रेफर कर दिया गया। बाद में युवक ने भी दम तोड़ दिया।
तीसरा हादसाशादी से लौटते हुए बेटे की मौत, पिता घायल
अफजलगढ़ के गांव कासमपुर गढ़ी के रहने वाले आशीष चौहान (42) बेटे वंश (14) को संग लेकर शनिवार की शाम गांव बादीगढ़ स्थित बैंक्वेंट हॉल में शादी समारोह में शामिल होने गए थे। जहां से वापस लौटते हुए हरिद्वार काशीपुर नेशनल हाईवे पर गांव मानियावाला स्थित बनैली नदी के पुल के समीप बाइक सवार बाप बेटे को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें वंश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आशीष गम्भीर रूप से घायल हुआ। घायल को पुलिस ने 108 एंबुलेंस मदद से उपचार के लिए सीएचसी अफजलगढ़़ में भर्ती कराया गया। जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष हम्बीर सिंह ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर अस्पताल भेजा गया है।
एक टिप्पणी भेजें