नजीबाबाद- बिजनौर मार्ग पर ग्राम चौगावां के सामने अज्ञात वाहन की टक्कर से 23 वर्षीय महिपाल की मौत हो गई जिसे पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेजा गया। उक्त मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।ओमप्रकाश पुत्र श्रीलाल निवासी वेदारवकतपुर जाडो उर्फ चुण्डैली थाना नगीना देहात ने अज्ञात वाहन से उसके भाई की बहुत हो जाने पर नजीबाबाद थाने में तहरीर सौंपी। जिसमें बताया कि उसका भाई महिपाल सिंह शनिवार की रात आठ बजे बिजनौर जा रहा था। जैसे ही वह ग्राम मुस्वीखानपुर उर्फ चौंगावा के पास पहुंचा किसी अज्ञात वाहान के चालक द्वारा वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाकर महिपाल को टक्कर मार दी। महिपाल को इलाज के लिए जिला अस्पताल बिजनौर दाखिल कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने संबंधी धाराओं में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया
रविवार, 7 मई 2023

एक टिप्पणी भेजें