- UP:चुनाव में हारने के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने पर हमला | दैनिक सच्चाईयाँ

मंगलवार, 16 मई 2023

UP:चुनाव में हारने के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने पर हमला

 मुजफ्फरनगर। नगर पालिका चुनाव के सभासद का चुनाव हारने वाले युवक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाल दी। इससे नाराज कुछ युवकों ने युवक के साथ मारपीट कर दी।

उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया हैँ। पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं। धर, पीडि़त पक्ष पूर्व में भाई की हत्या की रंजिश से इस मामले को जोड़ रहे हैं।

महमूदनगर निवासी दिलशाद ने हाल ही में नगर पालिका का सभासद का चुनाव लड़ा था और हार गया था। आरोप हैं कि मंगलवार दोपहर में महमूदनगर में उस पर हमला कर दिया। उसके चेहरे पर गंभीर चोट आई हैं। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया । वहां से उसे मेरठ रेफर कर दिया गया। घायल के परिजनों का कहना है कि उनके बेटे आसिफ की हत्या 2010 में सोनू सक्का ने कर दी थी। यह मामला कोर्ट में ट्रायल पर है और गवाही भी चल रही हैं। दिलशाद मुकदमे में गवाह और वादी हैं।

आरोप लगाया कि मंगलवार को इसी रंजिश में कुछ लोगों ने दिलशाद पर हमला किया हैं। परिजनों ने सुरक्षा दिलाने की मांग की। उधर, सहायक पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि दिलशाद ने चुनाव हारने के बाद दो दिन पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली है, जिससे कुछ लोग नाराज हैं। इन्हीं लोगों ने दिलशाद से मारपीट की है। दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। पीडि़त पक्ष ने तहरीर नहीं दी हैं।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search