'पठान’ की अपार सफलता के बाद अब फैंस की नजर शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘जवान’ की रिलीज पर टिकी हुई हैं. फैंस अपने चहीते किंग खान की इस फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. साल 2023 की प्रत्याशित फिल्मों में से एक इस फिल्म के पहले पोस्टर में शाहरुख पट्टियों में लिपटे हुए नजर आए थे. देखने में ऐसा लगता है जैसे उनसे पूछताछ की जा रही हो. शाहरुख के अलावा फिल्म में विजय सेतुपति, नयनतारा, सान्या मल्होत्रा और प्रियामणि भी अहम भूमिका में हैं. यह फिल्म 7 सितंबर 2023 को रिलीज के लिए तैयार है.
सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ भले ही दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब नहीं रही. लेकिन आज भी फैंस उनकी आने फिल्मों के लिए कम एक्साइटेड नहीं हैं. सलमान खान की फिल्म एक था टाइगर भी जासूसी पर आधारित थी. अब इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म टाइगर 3 इसी साल दिवाली रिलीज होगी. सलमान के किरदार अविनाश राठौर को दोबारा पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं.
आलिया भट्ट इन दिनों अपनी बेटी को ही अपना सारा वक्त दे रही हैं. बीते साल से अब तक वह किसी फिल्म में नजर नहीं आई है. उनकी हॉलीवुड फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ के साथ वह हॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं, जिसमें गैल गैडोट और जेमी डोर्नन हैं. गल संक्षेप में सीआईए एजेंट रचेल स्टोन का किरदार निभा रही हैं और ट्रेलर से ये साफ हो जाता है कि आलिया फिल्म में एक अहम भूमिका में हैं. उनका किरदार कुछ विलेन जैसा है.
बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन स्पाई ड्रामा फिल्मों का एक खास नाम है. वॉर और विक्रम वेधा जैसी सफल फिल्मों के बाद ऋतिक इन दिनों अगली फिल्म “फाइटर” को लेकर चर्चा में हैं. ये फिल्म फाइटर भारतीय वायु सेना को एक श्रद्धांजलि है और इसे भारत की पहली एरियल एक्शन फ्रेंचाइजी फीचर फिल्म माना जा रहा है. फिल्म में करण सिंह ग्रोवर, संजीदा शेख और अक्षय ओबेरॉय मुख्य भूमिकाओं में हैं. ऋतिक एक फाइटर जेट पायलट के किरदार में होंगे.
लंबे समय से एक्टिंग से दूर जॉन अब्राहम अब जल्द ही फिल्म ‘तेहरान में नजर आने वाले हैं, जिसमें पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर भी अहम भूमिका में हैं. तेहरान, एक भू-राजनीतिक ड्रामा फिल्म है. ग्लासगो, मुंबई और दिल्ली जैसी जगहों पर इस फिल्म की शूटिंग की गई है. यह फिल्म पहले जनवरी 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन पोस्ट प्रोडक्शन में देरी के कारण जासूसी पर बनी इस फिल्म की रिजीट डेट पोस्टपोन कर दी गई.
रविवार, 25 जून 2023


जासूसी पर बनी ये 5 धांसू फिल्में, 1 में विलेन बनेंगी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस, फैंस कर रहे बेसब्री से इंतजार
आपने अब तक रोमांटिक, कॉमेडी और एक्शन पर बेस्ड कई फिल्में देखी होंगी. लेकिन अब जल्द ही मेकर्स आपके लिए जासूसी पर आधारित फिल्में लेकर आ रहे हैं.इन फिल्मों में वो सब कुछ होगा जो आपको अपनी सीट से जोड़े रखेगा. स्पाई यूनिवर्स बॉलीवुड अभिनेताओं के लिए अब बड़ा और बेहतर भी होता जा रहा है क्योंकि कई अब कई बड़े स्टार्स भी इसका हिस्सा बनने जा रहे हैं. आने वाले कुछ दिनों बॉलीवुड के कई बड़े एक्टर जासूसों की भूमिका में नजर आने वाले हैं. आइए जानते हैं ऐसे 5 स्टार्स के बारे में.
एक टिप्पणी भेजें