थाना भावनपुर के तहत ग्राम राली चौहान में भी 60 बीघा जमीन पर तहसील, जिला प्रशासन व पुलिस फोर्स के साथ मिलकर कब्जा लिया गया है। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने विरोध की कोशिश की, लेकिन भारी पुलिस बल के कारण वे शांत हो गए। सहायक अभियंता अर्पित यादव के साथ ही अन्य अफसर भी मौजूद रहे।
रविवार, 25 जून 2023

मेरठ। मेरठ विकास प्राधिकरण की टीम ने 70 करोड़ से अधिक की अर्जन मुक्त जमीन पर कब्जा ले लिया है। ओएसडी रंजी सिंह ने बताया कि अर्जन मुक्त जमीन पर जिला अधिकारी का नियंत्रण होता है।इन जमीनों पर अवैध कब्जे मुक्त कराने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें