सोमवार, 26 जून 2023

Father made daughter wear shroud after love marriage : मंदसौर। मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक नाराज पिता का अपनी ही बेटी को थाने में कफ़न पहनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह घटना नाहरगढ थाने की है। दरअसल प्रेम विवाह के चलते नाराज़ पिता ने अपनी बेटी को कफ़न पहनाकर नाराजगी जताई।
दरअसल, यह घटना मंदसौर जिले के नाहरगढ थाने की है। जहां 1 साल पहले एक बेटी ने प्रेम विवाह किया था। लड़की के परिवार वालों ने बहुत समझाने की कोशिश की थी। बावजूद इसके लड़की ने किसी की नहीं सुनी और प्रेम विवाह रचा लिया। शादी के बाद भी परिवार वालों ने समझाया फिर भी लड़की परिवार के साथ घर नहीं गई। इससे पिता काफी नाराज़ हुए और थाने में शिकायत दर्ज कराई।
थाने में बयान देने आई लड़की को पिता ने वहीं पुलिस थाने में ही नाराजगी जताते हुए अपनी बेटी को कफ़न पहनाया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
एक टिप्पणी भेजें